Neem Karoli Baba Ashram: क्यों पड़ा नीम करोली बाबा के आश्रम का नाम कैंची धाम? जानें दिलचस्प वजह

Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham: नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संत और आध्यात्मिक गुरु रहे है। उनके परलोक गमन के बावजूद आज तक भी उनकी ख्याति कम नहीं हुई है बल्कि पहले से अधिक बढ़ी है। बाबा नीम करोली का आश्रम कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है। बाबा की ख्याति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, उनके आश्रम में विराट कोहली, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसे दिग्गज भी पधार चुके है।
बाबा नीम करोली के आश्रम में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है, जो लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है। कैंची धाम आने वाले लोग बाबा नीम करोली और हनुमान जी के दर्शनों से तो लाभान्वित होते ही है। साथ में पहाड़ियों में सैर करने का आनंद भी उठाते है। लेकिन इन सब के बीच कभी आपने सोचा है कि, बाबा नीम करोली के आश्रम का नाम कैंची धाम ही क्यों रखा गया? अगर नहीं जानते है तो हम आपको इसी सवाल का जवाब नीचे बता रहे है। जानते है-
इसलिए रखा गया कैंची धाम नाम
(Kainchi Dham Name Kyo Pada)
जनमानस को सदमार्ग पर चलने के रस्ते बताने वाले बाबा नीम करोली के आश्रम का रास्ता भी बेहद ख़ास है। दरअसल, कैंची धाम की तरफ जाने वाली सड़क को अगर आप गौर से देखते है, तो वह कैंची की तरह दो तीखे मोड़ जैसी दिखाई देती है। यही कारण था कि, बाबा नीम के आश्रम का नाम कैंची धाम रखा गया। बताया जाता है कि, बाबा नीम करोली हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। उन्होंने जीवनकाल में 108 मंदिर बनवाएं और कई सिद्धियों की प्राप्ति भी की।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS