Neem Karoli Baba Tips: टेंशन फ्री जीवन के लिए ये है नीम करोली बाबा का मूलमंत्र

Neem Karoli Baba Tips: महान संत नीम करोली बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन हनुमान भक्ति में लगा दिया। सादा और सरल जीवन जीने वाले नीम करोली बाबा ने अपने उपदेशों में टेंशन मुक्त जीवन जीने के उपाय भी बताए हैं।;

By :  Desk
Update:2025-01-11 07:58 IST
टेंशन फ्री जीवन के लिए ये है नीम करोली बाबा का मूलमंत्र, तन-मन रहेगा अच्छाNeem Karoli Baba Tips to Avoid Tension in Life
  • whatsapp icon

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को इस कलयुग में हनुमान जी का अंश अवतार कहा जाता है। उनके अनुयायियों की तरफ से उन्हें यह उपाधि प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि, महज 17 साल की उम्र में ही नीम करोली बाबा को परम ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी थी। जिसके बाद ही उन्होंने जनमानस को अपने उपदेशों और सीखों से अनुग्रहित किया। अपना संपूर्ण जीवन हनुमान भक्ति में लगा देने वाला महान संत नीम करोली बाबा ने 108 हनुमान मंदिरों का निर्माण ही करवाया। सादा और सरल जीवन जीने वाले नीम करोली बाबा ने अपने उपदेशों में टेंशन मुक्त जीवन जीने के उपाय भी बताये। चलिए जानते है- 

नीम करोली बाबा के अनुसार टेंशन मुक्त जीवन का उपाय
(Neem Karoli Baba Tips to Avoid Tension in Life) 

  • नीम करोली बाबा के मुताबिक, टेंशन मुक्त जीवन जीने के लिए ईश्वर की भक्ति ही सबसे अच्छा माध्यम है। बाबा कहते थे कि, जीवन है तो चिंता भी है, जो कभी समाप्त नहीं हो सकती है। इसलिए संपूर्ण जीवन तनाव में बिताने से बेहतर है कि ईश्वर भक्ति करें और दिमांग को शांति का अनुभव हो। 
  • नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को हमेशा अपने मन की सुननी चाहिए। मनुष्य वहीं प्राप्त करना चाहता है, जो उसे चाहिए। लेकिन यह आवश्यक नहीं होता कि, वह जो चाहता है वो उसे मिल ही जाएगा। इसलिए ईश्वर ने जो दिया है और जो दे रहें है, उसमें खुश रहना चाहिए। इससे चिंतामुक्त जीवन मिलता है। 
  • नीम करोली बाबा के अनुसार, चिंता और चिंतन में फर्क होता है। मूर्ख लोग चिंता करते है इसलिए हमारा काम चिंता नहीं बल्कि चिंतन करना है। बाबा कहते है, अच्छे कामों के लिए व्यक्ति को चिंतन करना चाहिए, चिंता नहीं। इसलिए चिंतामुक्त जीवन के लिए चिंता न करें सिर्फ चिंतन करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News