(कीर्ति राजपूत)
New Year 2024 Astro Tips For Job : प्रत्येक व्यक्ति की चाहत होती है, कि नए साल की शुरुआत के साथ उसे भी सफलता हासिल हो। वह इंसान जिस नई नौकरी या नए कार्य की शुरुआत कर रहा है, उसमें उसे सफलता मिले। कई बार हर व्यक्ति को उसकी मन मुताबिक़ सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है, अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो नए कार्य की शुरुआत में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में कुछ आसान ज्योतिषी उपायों को अपनाकर आप भी इन परेशानियों से ही मुक्ति पा सकते हैं। भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार नए साल में ऐसे ही कौन से उपाय ही जिनको करने से आपको भी आपके कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।
शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो करें ये काम
यदि सोमवार के दिन आप किसी आवश्यक कार्य से बाहर जा रहे हैं, तो सबसे पहले आइने में अपना चेहरा ज़रूर देखें। ज्योतिष शास्त्र मानता है कि ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता मिल सकती है. इसके अलावा आप अपने घर से निकलते समय 1 लौंग अवश्य खाकर निकलें।
शुभ मुहूर्त का रखें ध्यान
यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है, ज्योतिष शास्त्र में अनुसार नए कार्य की शुरुआत के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन को बहुत ही शुभ माना गया है।
अवश्य करें यह काम
सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है, भगवान गणेश का पूजन करने से कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है। ऐसे में यदि आप किसी नए मकान या व्यापार की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन करें। पूजन के दौरान बप्पा को दूर्वा जरूर चढ़ाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से ही आपको आपके किए गए कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
इसे दिन करें नौकरी ज्वाइन
नए साल में यदि आप किसी नई नौकरी को ज्वाइन करने का मन बना रहे हैं. तो ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनिवार, गुरूवार या मंगलवार का दिन इसके लिए सबसे उत्तम माना गया है. इसके अलावा प्रतिपदा, अमावस्या, षष्ठी एवं अष्टमी तिथियों को छोड़कर अन्य किसी भी स्थिति पर आप अपनी नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।