(कीर्ति राजपूत)
Lucky Gifts for New Year 2024 : नव वर्ष की शुरुआत में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इस दौरान लोग एक दूसरे को तोहफे देकर नए साल का जश्न मनाते हैं। जीवन में ऐसे बहुत से मौके आते हैं, जब हम अपने जानने वालों को उपहार देते हैं। बहुत से लोग इस सोच में पड़ जाते हैं, कि क्या उपहार देना बेहतर होगा। नए साल के दौरान वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे तोहफे हैं, जो न केवल प्रियजनों को खुश करेगा, बल्कि आने वाले साल में उनके लिए सौभाग्य भी लेकर आएगा। वे कौन-से तोहफे हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से।
पुस्तकें दे उपहार में
नव वर्ष के अवसर पर यदि आप अपनी किसी प्रियजन को उपहार देना चाह रहे हैं, तो इसके लिए सबसे अच्छा और ज्ञानवर्धक पुस्तक उपहार में दे सकते हैं। किताबों से ही व्यक्ति को ज्ञान मिलता है। साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव भी होते हैं। इसके अलावा वास्तु शास्त्र की दृष्टि से देखा जाए तो उपहार में पुस्तक देना बहुत ही अच्छा माना गया है।
पौधा दें सकते हैं उपहार में
नव वर्ष की शुरुआत में परिजनों को तोहफे के रूप में पौधा गिफ्ट कर सकते हैं। यह पर्यावरण के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही आपके प्रियजनों के भाग्य लिए भी बेहतर होगा।
फेंगशुई की वस्तुएं दें उपहार में
नववर्ष के मौके पर आप अपने प्रियजनों को फेंग-शुई की चीजें जैसे लाफिंग बुद्धा तोहफे के रूप में दे सकते हैं। ऐसा करने से वास्तुदोष से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार नव वर्ष पर देने के लिए यह एक अच्छा उपहार भी है।
ना दें ये उपहार
वास्तु शास्त्र में कुछ चीज़ों को उपहार स्वरूप देना अशुभ माना गया है। नए साल की शुरुआत में किसी को भी जूते चप्पल, चाकू, घड़ी, रुमाल, परफ्यूम जैसे गिफ़्ट नहीं देना चाहिए। वास्तु शास्त्र में इन चीज़ों को अशुभ माना जाता है। ऐसी चीज़ों को तोहफ़े के रूप में देने से नकारात्मकता बढ़ती है। वहीं वास्तु शास्त्र में देवी देवताओं की तस्वीर को भी उपहार के रूप में देना अच्छा नहीं माना जाता है।