New Year 2025 Vastu Tips: साल 2024 विदा लेने को है और साल 2025 का आगमन होने जा रहा है। नए साल की शुरुआत हर कोई बेहतरीन करना चाहता है। हर व्यक्ति चाहता है कि, उसके लिए यह नया साल जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आये और मां लक्ष्मी की कृपा उस पर बनी रहे। नए साल की शुभ और बेहतरीन शुरुआत करने के लिए आपको नववर्ष के पहले दिन ही घर में चुनिंदा 5 चीजों को लाना होगा, जिससे ने सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा आएगी बल्कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी परिवार पर बना रहेगा। चलिए आपको बता देते है, उन 5 चुनिंदा चीजों के बारे में- 

तुलसी का पौधा (Tulsi Ka Paudha) 

ज्योतिष के अनुसार, नए साल के पहले दिन घर में तुलसी का पौधा अवश्य स्थापित करें। इसके पश्चात उसकी सुबह-शाम प्रतिदिन पूजा करें। तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीकात्मक स्वरूप माना गया है। इसलिए तुलसी पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव परिवार पर बनी रहती है। 

मोर पंख (Mor Pankh) 

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, घर में मोर पंख लाकर उसे घर के मंदिर की पूर्व दिशा में रख देना चाहिए। यह कार्य आप नववर्ष के पहले दिन ही करें। इस उपाय को करने से घर-परिवार में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है। 

दक्षिणावर्ती शंख (Dakshinavarti Shankh) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में दक्षिणावर्ती शंख लाकर उसे घर के मंदिर में स्थापित करना शुभ होता है। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यह कार्य भी आप नववर्ष के पहले दिन ही करें तो सकारात्मक रहेगा। 

गणेश जी की मूर्ति (Ganesh Murti) 

हिंदू धर्म में गणपति जी को प्रथम पूज्य भगवान माना गया है। गणपति जी को सुख-समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना गया है। इसलिए नववर्ष के पहले दिन घर के मंदिर में गणपति जी को स्थापित करें। ऐसा करने से घर में सालभर क्लेश नहीं होगा और सुख-शांति बनी रहेगी। 

स्वस्तिक का चिन्ह (Swastik Chinh)

सनातन धर्म में स्वस्तिक के चिन्ह को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। यह चिन्ह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। नववर्ष में घर पर स्वस्तिक लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है और सदैव परिवार के सदस्यों पर उनकी कृपा बनी रहती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।