Neem Karoli Baba Upay: महान संत और मार्गदर्शक रहे नीम करोली बाबा के अनुयायियों की संख्या देश-विदेश में हैं। उनके चमत्कारों की कहानियां बह उनके भक्तों ने अपनी किताबों में लिखी है। बाबा नीम करोली की सीखों में गीता का ज्ञान भी मिलता है, तो कबीर के जीवन की प्रेरणा भी दिखाई देती है, जो भक्तों को सही मार्ग प्रशस्त करती है। कैंचीधाम वाले संत नीम करोली बाबा को भक्त हनुमान अवतार माना करते थे क्योंकि उन पर बजरंग बली की विशेष कृपा थी। बाबा नीम करोली ने अपने जीवनकाल के दौरान कई ऐसे उपदेश दिए, जो व्यक्ति को कष्टों से दूर रखने में मददगार बने। जानते है उनके बारे में- 

कष्टों से दूर रहने के लिए नीम करोली बाबा के उपाय

- नीम करोली बाबा ने हमेशा सच बोलने के लिए प्रेरित किया। वह कहते थे कि, प्रेम और सच ही ऐसी चीजें है, जो आपकी आधे से अधिक परेशानियां हल कर देते है। इसलिए जीवन में हमेशा सच बोलो और सभी के साथ प्रेमभाव से रहो। 

- मध्यकालीन कवियों के मार्ग पर चलते हुए नीम करोली बाबा ने जीवन में प्रेम को काफी महत्व दिया। वह कहते थे, जिस दिन तुम्हारे हृदय में सभी के लिए प्रेम भाव होगा, उसी दिन से तुम ईश्वर के सबसे करीब चले जाओगे। ऐसे में तुम्हें संतोष की प्राप्ति होगी और स्वतः ही कष्टों का निवारण भी होगा। 

- ईश्वर पर अटूट विश्वास रखने वाले बाबा नीम करोली कहते थे कि, सब कुछ इस संसार में ईश्वर ही करता है और करवाता है। व्यक्ति तो उसके लिए सिर्फ एक माध्यम मात्र है। इसलिए कभी ये न सोचो कि, ते तुमने किया है या मैंने किया हैं। इसलिए अपने अहंकार का त्याग करो, दुःख स्वतः दूर होने लगेंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।