स्वभाव से चंचल और रोमांटिक होते हैं सोमवार को जन्में व्यक्ति, जानें अपने बारे में कुछ खास

Monday Born
X
Personality of Monday Born
ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से इंसान के व्यक्तित्व और स्वाभाव के बारे में जानकारी मिल सकती है, सोमवार को जन्म लेने वाले बच्चे दूसरों से अलग होते हैं।

(कीर्ति राजपूत)

Personality of Monday Born guy : इंसान के जीवन में ग्रह और नक्षत्रों का विशेष फर्क पड़ता है। हिन्दू शास्त्रों में इसके बारे में विस्तार के बताया गया है। आपका जन्म किस दिन हुआ है यह भी मायने रखता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बच्चों के जन्म और दिन का क्या संबंध है। आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं सोमवार के दिन जन्म लेने वाले बच्चों के बारे में। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को जन्म लेने वाले बच्चों का स्वभाव अलग ही दिखाई देता है। इसके साथ ही उनके कई और गुणों के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार, सोमवार को जन्म लेने वाले बच्चों में क्या खास होता है।

आकर्षक और सभ्य होते हैं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार को जन्म लेने वाले बच्चों पर चंद्रमा का प्रभाव होता। जिस कारण इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे स्वभाव से आकर्षक होते हैं। वह काफी सभ्य होते हैं। उनकी वाणी में खास मिठास होती है। वह किसी भी काम को बड़ी ईमानदारी के साथ करते हैं जिस कारण उन्हें जल्दी सफलता मिलती है।

स्वभाव से होते हैं भावुक
सोमवार को जन्म लेने वाले बच्चों का स्वभाव भावुक होता है। चंचल स्वभाव के कारण कई बार उन्हें असफलता का भी सामना करना पड़ता है। इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों की मेमौरी बहुत तेज होती है। यह लोग एक साथ कई काम करने की कोशिश करते हैं जिस कारण से इन्हें असफलता भी मिलती है। चन्द्रमा का प्रभाव होने के कारण साफ-सफाई बहुत पसंद करते हैं।

रोमांटिक होते हैं
ऐसे लोग काफी रोमांटिक स्वाभाव के होते हैं। महिलाओं के प्रति अक्सर आकर्षण का केन्द्र रहते हैं। रिश्तों को लेकर गंभीर रहते हैं। रिलेशनशिप में उलझते नहीं हैं। सोमवार को जन्में बच्चों के बारे में कहा गया है कि ये लोग ब्यूटी विद ब्रेन होते हैं। सोमवार को जन्में बच्चों का कहा जाता है कि वह पानी से जुड़े रोजगार पर अपना करियर बनाएं। जैसे की पत्थर या फिर मछली पालन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story