Logo
Sawan Sawpan Shastra Shivji Ke Sapne: हर सपने के पीछे शुभ और अशुभ कारण छिपे होते है, उन्हें स्वप्न शास्त्र के माध्यम से जाना जा सकता है। ऐसे ही कुछ सपने है जो देवो-के देव महादेव से जुड़े है।

Sawpan Shastra Hindi: हर जीवित इंसान अपने जीवकाल में तरह-तरह के सपने देखता है। हर सपने का अपना एक विशेष महत्व होता है। हर सपने के पीछे शुभ और अशुभ कारण छिपे होते है, उन्हें स्वप्न शास्त्र के माध्यम से जाना जा सकता है। ऐसे ही कुछ सपने है जो देवो-के देव महादेव से जुड़े है। जी हां आज हम इस लेख में शिवजी से जुड़े कुछ ऐसे सपनों की बात करेंगे, जिन्हें देखने के बाद आपके जीवन में बड़े बदलाव आ सकते है। चलिए जानते है। 

सपने में शिवजी की प्रतिमा देखने का अर्थ
(Sapne me Shivji Ki Pratima Dekhne ka Matlab) 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवजी की प्रतिमा देखने का अर्थ है कि, आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि आने वाली है।  

सपने में शिव-पार्वती दिखने का अर्थ 
(Sapne me Shiv Parvati Dekhne ka Matlab) 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान शिव और मां पार्वती को देखने का अर्थ है कि, आपके जीवन की परेशानियां दूर होने वाली है। 

सपने में शिव मंदिर दिखने का अर्थ
(Sapne me Shiv Mandir Dekhne ka Matlab) 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिव मंदिर दिखाई देने का अर्थ है कि, आपके जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने वाली है। 

सपने में शिवलिंग दिखने का अर्थ 
(Sapne me Shivling Dekhne ka Matlab) 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखने का अर्थ है कि, आपको करियर में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है। 

सपने में त्रिशूल दिखने का अर्थ 
(Sapne me Trishool Dekhne ka Matlab) 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में त्रिशूल दिखाई देने का अर्थ है कि, आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होकर खुशाली आने वाली है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

5379487