Logo
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे दैनिक जीवन में कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं। जिन से शुभ अशुभ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिल्लियों का व्यवहार हमें शुभ-अशुभ का संकेत देता है।

(रुचि राजपूत)

Billi ka Dikhna Shubh ya Ashubh : कुछ लोग अपने घरों में बिल्लियों को पालते हैं, लेकिन कुछ लोगों को अपने रोज़ाना ज़िंदगी में बिल्लियां दिखाई देती है। रोज़ाना जीवन में दिखाई देने वाली ये बिल्लियां आपको कुछ न कुछ शुभ या अशुभ होने का संकेत दे सकती है। ज्योतिष शास्त्र में बहुत से जानवरों को देखना गुड लक का संकेत माना जाता है. हिन्दू धर्म में बहुत से जानवरों की पूजा की जाती है, और इन्हें देवी-देवताओं की सवारी माना जाता है। इनमें प्रमुख है, गाय, कुत्ता, कबूतर, मौर, हंस और बिल्लियां। इन जानवरों में से बहुत से ऐसे जानवर हैं जिनको लेकर हिन्दू धर्म में कई सारे मिथक और अंधविश्वास हैं। बिल्लियों को कुछ लोग शुभ मानते हैं, तो कुछ लोग अशुभ। चलिए जानते हैं, हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से कि बिल्लियों का अलग-अलग व्यवहार हमारे भविष्य के बारे में क्या संकेत देता है।

प्रातः काल बिल्ली का दिखना 
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को प्रातः काल बिल्ली दिखाई देती है, तो यह एक शुभ संकेत होता है। बिल्ली का सुबह सुबह दिखाई देना आपके घर में किसी मेहमान के आने का संकेत माना जाता है, या फिर आप अपने किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं।

बिल्ली का रोना
-ज्योतिष शास्त्र में बिल्लियों का रोना शुभ नहीं माना जाता है, यदि आप कोई शुभ काम करने के लिए घर से निकल रहे हैं, और उससे पहले आपको बिल्ली के रोने की आवाज़ सुनाई दे, तो यह संकेत होता है कि आपके कार्य में कोई न कोई रुकावट आ सकती है।

बिल्लियों का आपस में लड़ना 
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को बिल्लियां आपस में लड़ते हुए दिखाई देती है, तो यह उसके लिए शुभ संकेत नहीं होता है। बिल्लियों का आपस में लड़ते हुए दिखाई देना, आपके परिवार में गृह क्लेश की स्थिति बनने की ओर संकेत करता है।

बिल्ली का बच्चों को जन्म देना 
-यदि किसी व्यक्ति को अपने घर में बिल्ली बच्चों को जन्म देती हुई दिखाई देती है, तो यह उसके लिए एक शुभ संकेत है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बिल्लियों को बच्चे जन्म देते हुए देखना, आपके घर परिवार में मांगलिक कार्य के होने की ओर संकेत करता है।

इस रंग की बिल्ली का आना शुभ 
-ज्योतिष शास्त्र मानता है कि यदि किसी व्यक्ति के घर में सफ़ेद रंग की बिल्ली आ जाए, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। सफ़ेद रंग की बिल्ली का घर में आना घर से नकारात्मक ऊर्जा के ख़त्म होने की ओर संकेत देता है। इसके उलट यदि घर में काली बिल्ली आए तो इसे अशुभ मानते हैं।

5379487