Logo
Navratri Bhajan 2024: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों में आप इन भजनों को सुन सकते हैं। यदि आप इस भजनों को गाते हैं, तो माता रानी आपसे प्रसन्न हो जाएंगी।

Navratri Bhajan 2024: हिंदू धर्म में माता रानी का आगमन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। साथ ही साथ पूरे देश के अलग-अलग जगहों पर भी माता का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया जाता है। कल से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और नवरात्रि के नव दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। साथ ही साथ नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी के भजन भी गए जाते हैं।

मान्यता है कि जो लोग नवरात्रि के दिनों में माता रानी का भजन गाते हैं, उनके ऊपर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है। इसके साथ ही माता का आशीर्वाद भी मिलता है। तो आज इस खबर में मां दुर्गा के सबसे प्रचलित भजन का हिंदी लिरिक्स और वीडियो भी दिखाएंगे।

माता रानी का प्यारा भजन

आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण,
रहे तुझ में मगन, थाम के यह चरण ।
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

उत्सव मनाए, नाचे गाए,
चलो मैया के दर जाएं ।
चारों दिशाएं चार खंभे बनी हैं,
मंडप में आत्मा की चादर तनी है ।
सूरज की किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया ।
करके तेरे दर्शन, झूमे धरती पवन,
सन नन नन गाये पवन, सभी तुझ में मगन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती यह महकायी ।
चरणों में बहती है गंगा की धारा,
आरती का दीपक लगे हर एक सितारा ।
पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाए,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें ।
पा के भक्ति का धन, हुआ पावन यह मन,
कर के तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे ॥

माता रानी का भजन

माँ अपने द्वारे बुला ले मुझे

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

यह भी पढ़ें- नवरात्रि में करें इस स्त्रोत का पाठ, फिर देखें माता रानी का चमत्कार

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487