Somvati Amavasya 2024 Upay: आज 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या है। यह साल 2024 की आखिरी अमावस्या है। यदि पत्नी चाहे तो इस दिन एक विशेष उपाय कर अपने पति को अमीर बना सकती है। ज्योतिष के अनुसार, आज सोमवती अमावस्या के दिन विवाहित स्त्री शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी और शहद का अभिषेक करें। साथ ही 'ॐ सर्वभावनाय नमः' का 11 बार लगातार जाप करें। इस उपाय को करने से उसके पति को व्यापार में लाभ होने लगता है। इस उपाय को करने से न सिर्फ व्यापारिक लाभ बल्कि पारिवारिक जीवन में चल रहे क्लेश और मनमुटाव भी दूर होने लगते है। 

त्रेता युग से जुड़ी है सोमवती अमावस्या की ये कथा
(Somvati Amavasya Connection with Treta Yug)

आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। सोमवार के दिन पड़ने की वजह से इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। पौराणिक कथाओं की मानें तो, त्रेता युग की समाप्ति पर भगवान राम का जब अपने बैकुंड धाम जाने का समय आया तो, वह चाहते थे कि वे ऐसा सोमवती अमावस्या पर करें, लेकिन ऐसा न हो सका। इससे नाराज होकर भगवान राम ने सोमवती अमावस्या को कलयुग में भटकते रहने का श्राप दे दिया था, तब से यह अमावस्या आती-जाती रहती है। 

वैवाहिक जीवन के सोमवती अमावस्या उपाय
(Somvati Amavasya Upay for Married Life) 

यदि आपका वैवाहिक जीवन क्लेश के दौर से गुजर रहा है, तो आप सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें और मंदिर में गुड़ दान करें। इसके अलावा जीवनसाथी के बीच अनबन चलती रहती है, तो आपको सोमवती अमावस्या के दिन थोड़ा-सा दूध लेकर उसमें एक चुटकी शक्कर मिला कुंए में दाल दें। यदि किसी परिस्थिति में कुंआ न मिले तो दूध-शक्कर को घर के बाहर कच्ची मिट्टी में डालकर उसके ऊपर मिट्टी डाल दें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।