कीर्ति राजपूत
Surya Grah Ka Gochar 2023 : किसी भी ग्रह का एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करना ग्रह गोचर कहलाता है. प्रत्येक ग्रह समय समय पर राशि परिवर्तन करता है. 16 दिसंबर 2023 को सूर्य ग्रह का गोचर हो रहा है. सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य नारायण 24 जनवरी 2024 तक रहेंगे. सूर्य के इस गोचर से चार राशि के जातकों को कई तरह के फायदे होंगे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मेष राशि
जिन जातकों की राशि मेष है उनके लिए सूर्य ग्रह का धनु राशि में प्रवेश करना बहुत फायदेमंद माना जा रहा है. जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें अचानक से धन लाभ हो सकता है. बेरोजगार लोगों की नौकरी लग सकती है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है, शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
मिथुन राशि
जिन जातकों की राशि मिथुन है उनके लिए सूर्य ग्रह का गोचर शुभ माना जा रहा है. जिस सफलता का वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं इस दौरान उन्हें प्राप्त हो सकती है. अच्छी जॉब मिलने के योग बन रहे हैं.
कर्क राशि
जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए सूर्य ग्रह का गोचर शुभ माना जा रहा है. सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों को भवन या वाहन सुख दिला सकता है. लंबे समय से रुकी हुई फाइल आगे बढ़ सकती है.
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मीन है उन्हें सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं. बेरोजगारों को अच्छी जॉब मिल सकती है, विद्यार्थी को मेहनत का फल प्राप्त होगा. परिवार में आए मतभेद दूर होंगे.