(रुचि राजपूत)

Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर एक समस्या का समाधान बताया गया है। अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ पेड़ पौधे अपने घर में लगाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इन पौधों को घर में लगाने मात्र से आपके जीवन में आ रही पैसों की परेशानी जल्द ही दूर हो सकती है। वह कौन से पौधे हैं जिन्हें घर में लगाकर आप लाभान्वित हो सकते हैं, आईए जानते हैं हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से।

घर में कौन से पौधे लगाएं
1. तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पूजनीय माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है। आप अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाकर नियमित रूप से उसकी पूजा करें, और फिर देखें आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और आपको धन लाभ होने लगेगा।

2. हरसिंगार का पौधा
हिंदू धार्मिक ग्रंथों में हरसिंगार के पौधे को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। हरसिंगार के फूल माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इसका पौधा घर में लगाने से न सिर्फ वास्तु दोष दूर होता है बल्कि घर में सुख समृद्धि भी आती है।

3. अपराजिता की बेल
नील और सफेद रंग के बेहद खूबसूरत फूलों की ये बेल न सिर्फ घर आंगन की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि शनि देव को प्रसन्न कर उनके दुष्प्रभावों को कम करती है. अपराजिता की बेल घर में लगाने से धन लाभ और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है।