Vastu Tips: भूलकर भी घर में न लगाएं शमी का पौधा, हो सकता है बड़ा नुकसान

Vastu Tips: बागवानी के शौकीन लोग अपने घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं. घर में पेड़ पौधे लगाने से न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. लेकिन कई बार जाने अनजाने हम उन पौधों को भी अपने घर में लगा लेते हैं जिन्हें लगाना वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है. उन्हीं वर्जित पेड़ पौधों में से एक है शमी का पौधा, जिसे लोग घर में लगाकर कई तरह की मुसीबत को न्योता देते हैं. अगर आपने भी अपने घर में शमी का पौधा लगा रखा है तो उसे हटा दीजिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
घर में ना लगाएं शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी घर में शमी का पौधा नहीं लगना चाहिए. एक तरफ यह कटीला पौधा होता है, वहीं दूसरी तरफ इस पौधे पर शनि देव की दृष्टि बनी रहती है. इसका मतलब है पौधे से निकलने वाली ऊर्जा से शनि देव की दृष्टि का टकराव होना, जो आपके लिए हानिकारक हो सकती है.
परिवार में कलह की वजह
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में शमी का पौधा होता है वहां परिजनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती, हमेशा तनाव बना रहता है. इसके अलावा परिजनों की तरक्की में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है.
आर्थिक तंगी का कारण
जिस घर में सभी का पौधा लगा होता है, वहां आर्थिक तंगी भी उत्पन्न हो सकती है. यह परिजनों की तरह की रोक देता है और घर में सुखे की स्थिति निर्मित कर सकता है.
क्या करें शमी के पौधे का?
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में शमी का पौधा लगा है तो उसे जितनी जल्दी हो घर से बाहर निकाल दें. इस पौधे को किसी मंदिर में जाकर लगा देना शुभ होता है. भूलकर भी शमी का पौधा किसी को उपहार में न दें.
(कीर्ति राजपूत)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS