Logo
सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.

(कीर्ति राजपूत)

Kise Nahi Lagana Chahiye Lal Rang ka Tilak : भारत में प्राचीन काल से ही तिलक लगाने का महत्व रहा है तिलक का उपयोग खत में देवी-देवताओं की तस्वीरों से लेकर मंदिरों में भी किया जाता है ऐसी मान्यता है कि माथे पर तिलक लगाने से शांति और ऊर्जा मिलती है भारतवर्ष में कई तरह के तिलक लगाए जाते हैं जैसे गोपी चंदन का तिलक सिंदूर रोली चंदन और भस्म ऐसा माना जाता है कि तिलक लगाने से व्यक्ति को मानसिक शांति भी प्राप्त होती है ज्यादातर तिलक लाल रंग के होते हैं लेकिन लाल रंग का तिलक हर व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन लोगों को लाल रंग का तिलक नहीं लगाना चाहिए.

लाल रंग का असर
व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का असर पड़ता है लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है जो पागल और साहस का प्रतीक है लाल रंग को सभी रंगों में सबसे ताकतवर माना गया है इसीलिए लाल रंग का तिलक लगाने से मंगल का प्रभाव पड़ता है यह उत्तेजना और गुस्से का प्रतीक है.

-किन लोगों को नहीं लगाना चाहिए लाल रंग का तिलक
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृश्चिक और मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह माने गए हैं इन दोनों राशि वालों के लिए लाल रंग शुभ माना जाता है लेकिन यदि इन राशि वाले जातकों की कुंडली में मंगल नीच के स्थान में बैठा हो तो इन लोगों को लाल रंग से दूर रहना चाहिए लाल रंग इन लोगों को शुभ फल नहीं देता इसके अलावा शनि और मंगल एक दूसरे के शत्रु माने गए शनि को लाल रंग पसंद नहीं मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव माने जाते हैं इसीलिए इन दोनों राशि वालों को लाल रंग का तिलक बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए ऐसा माना जाता है कि इन दोनों राशि वाले लोग यदि लाल रंग के कपड़े पहने या फिर तिलक लगाएं तो शनिदेव इन से नाराज होते हैं.

5379487