23:31 PM(7 months ago )
भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने 50 और शिवम दुबे ने 31 रन बनाए। दोनों के बीच 65 बॉल पर 67 रन की साझेदारी हुई।
23:15 PM(7 months ago )
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। टीम इंडिया ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 49 बॉल पर 42 रन की साझेदारी हुई।
22:37 PM(7 months ago )
भारत का तीसरा विकेट गिरा। अली खान ने ऋषभ पंत को 18 रन पर बोल्ड कर दिया। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39 रन पर 3 विकेट है।
22:09 PM(7 months ago )
भारत को दूसरा झटका लगा। एक बार फिर से सौरभ नेत्रवलकर ने रोहित शर्मा को कैच आउट किया। भारत ने 10 रन पर 2 अहम विकेट गंवा दिए।
21:59 PM(7 months ago )
भारत का पहला विकेट गिरा। सौरभ नेत्रवालकर ने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर विराट कोहली को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। पहले ओवर में स्कोर 2 रन पर एक विकेट है।
21:44 PM(7 months ago )
अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 111 रन बनाने होंगे।
21:30 PM(7 months ago )
अमेरिका का 7वां विकेट अर्शदीप सिंह ने गिराया। हरमीत सिंह 10 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 98 रन बना लिए हैं।
21:27 PM(7 months ago )
अमेरिका का 6वां विकेट गिरा। हार्दिक पांड्या ने कोरी एंडरसन को 15 रन पर आउट किया। 17 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर 96 रन पर 6 विकेट है।
21:15 PM(7 months ago )
अमेरिका का पांचवा विकेट गिरा। अर्शदीप सिंह ने 15वें ओवर की चौथी बॉल पर नीतीश कुमार को आउट किया। बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच लपका। फिलहाल अमेरिका का स्कोर 85 रन पर 5 विकेट है।
21:08 PM(7 months ago )
अमेरिका का चौथा विकेट अक्षर पटेल ने लिया। 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर को कैच आउट किया। अमेरिका ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।
20:45 PM(7 months ago )
हार्दिक पांड्या ने अमेरिका का तीसरा विकेट गिराया। एरोन जोन्स 11 रन बनाकर फाइन लेग पर कैच आउट हो गए। अमेरिका का स्कोर 39/3 है।
20:08 PM(7 months ago )
पहले ओवर में अमेरिका को दूसरा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने एंड्रीज गौस को 2 रन पर कैच आउट कर दिया।
20:05 PM(7 months ago )
अमेरिका को मैच में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने ओपनर श्यान जहांगीर को खाता खोलने से पहले ही LBW आउट कर दिया।