Live: Canada vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान ने लगाई फिफ्टी

Canada vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान ने लगाई फिफ्टी

T20 World Cup 2024 Canada vs Pakistan: टी20 विश्वकप में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। मोहम्मद रिजवान ने 53 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि पाक टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन जीत से उसे 2 अंक मिले हैं।  

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। कनाडा की तरफ से एरोन जॉनसन ने 52 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रउफ और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह और शाहीन शाह को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से पाकिस्तान ने अपनी विश्वकप की उम्मीदें जिंदा रखी।  

 

23:21 PM(6 months ago )

17.3 ओवर में जीता पाकिस्तान

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 11:21 PM IST

पाकिस्तान ने धीमी बल्लेबाजी की। कनाडा के 107 रन के टारगेट को पाक टीम ने 17.3 ओवर में चेज किया। 

23:15 PM(6 months ago )

मोहम्मद रिजवान की फिफ्टी

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 11:15 PM IST

मोहम्मद रिजवान ने कनाडा के खिलाफ फिफ्टी लगाई। धीमी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। 

23:03 PM(6 months ago )

पाकिस्तान को दूसरा झटका, बाबर आजम आउट

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 11:03 PM IST

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। बाबर आजम 33 रन बनाकर हेलीगर की बॉल पर आउट हो गए। 

22:39 PM(6 months ago )

पाकिस्तान ने 10 ओवर में बनाए 59 रन

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 10:39 PM IST

पाकिस्तान ने 10 ओवर में 59 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 17 रन और और मोहम्मद रिजवान 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

22:14 PM(6 months ago )

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 10:14 PM IST

पाकिस्तान को पहला झटका सईम अयूब के रूप में लगा। उन्हें हेलीगर ने 6 रन पर आउट किया। 

21:39 PM(6 months ago )

पाकिस्तान को मिला 107 रन का लक्ष्य

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 09:39 PM IST

कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे। 

21:26 PM(6 months ago )

कनाडा का 7वां विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 09:26 PM IST

कनाडा का 7वां विकेट गिरा। कनाडा के कप्तान साद बिन जफर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद आमिर ने रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। 

21:16 PM(6 months ago )

कनाडा का 6वां विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 09:16 PM IST

एरोन जोन्स 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। 

20:52 PM(6 months ago )

कनाडा को 5वां झटका

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:52 PM IST

कनाडा का 5वां विकेट गिरा। बल्लेबाज रवींद्रपाल सिंह को हारिस रउफ ने स्लिप में फखर जमां के हाथों जीरो पर कैच आउट कराया।  

20:50 PM(6 months ago )

कनाडा का चौथा विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:50 PM IST

कनाडा का चौथा विकेट गिरा। कनाडा के बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा को 2 रन पर हारिस रउफ ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। 

20:41 PM(6 months ago )

निकोलस कीर्तन रन आउट

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:41 PM IST

कनाडा का तीसरा विकेट गिर गया। निकोलस कीर्तन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। 8 ओवर में कनाडा ने 50 रन बना लिए हैं। 

20:30 PM(6 months ago )

कनाडा का दूसरा विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:30 PM IST

कनाडा का दूसरा विकेट गिरा। शाहीन शाह आफरीदी ने 5वें ओवर में बल्लेबाज प्रगत सिंह को 2 रन पर फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया।  

20:16 PM(6 months ago )

कनाडा का पहला विकेट गिरा

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:16 PM IST

कनाडा का पहला विकेट गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर बल्लेबाज नवनीत दहीवाल को 4 रन के योग पर बोल्ड कर दिया। 

20:08 PM(6 months ago )

कनाडा की तेज शुरुआत

Posted by: Shubham Laad, 11 Jun 2024, 08:08 PM IST

कनाडा ने पारी की तेज शुरुआत की। पहले ही ओवर में टीम ने स्कोरबोर्ड पर 12 रन लगा दिए। पहले ओवर में आरोन जोन्स ने शाहीन शाह आफरीदी को आखिरी दो बॉल पर दो चौके लगाए।