Canada vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान ने लगाई फिफ्टी
टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 53 बॉल पर 53 रन बनाए।;
By : Shubham Laad
Update: 2024-06-11 14:32 GMT

T20 World Cup 2024 Canada vs Pakistan: टी20 विश्वकप में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। मोहम्मद रिजवान ने 53 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि पाक टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन जीत से उसे 2 अंक मिले हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। कनाडा की तरफ से एरोन जॉनसन ने 52 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रउफ और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह और शाहीन शाह को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से पाकिस्तान ने अपनी विश्वकप की उम्मीदें जिंदा रखी।