Aakash Chopra on Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान न जाने के भारत के रुख पर सवाल उठने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में चल रही सुरक्षा चिंताओं और वहां लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों को लेकर चिंता जताई। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा,'लोग पूछ रहे हैं अन्य टीमें आ रही हैं, भारत क्यों नहीं पाकिस्तान जा रहा? समस्या क्या है? क्या भारत अन्य क्रिकेट बोर्ड को धमका रहा? बस इसे रोकें और समझने की कोशिश करें, और निष्पक्ष रूप से सोचें। पहले देखें कि आपके देश (पाकिस्तान) में क्या हो रहा, और हर किसी की खतरे की धारणा अलग-अलग होने वाली है। उदाहरण के लिए, 2003 के विश्व कप के दौरान इंग्लैंड जिम्बाब्वे नहीं गया था अन्य देशों के जाने के बावजूद उन्होंने अपने अंक गंवाने को स्वीकार कर लिया था।'

भारतीय टीम का पाकिस्तान न जाना सही: आकाश
आकाश चोपड़ा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हर देश के लिए अलग-अलग खतरे होते हैं। 2003 में इंग्लैंड ने भी जिम्बाब्वे की यात्रा नहीं की थी क्योंकि उनके पास अलग तरह की सुरक्षा चिंताएं थीं, इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति को एक ही तराजू में नहीं तौलना चाहिए। पाकिस्तान में आतंकवाद की स्थिति भी बिगड़ रही है। इस्लामाबाद में हाल ही में हुए हमलों ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है, इस वजह से श्रीलंका-ए ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था।

रोहित-विराट की तूफानी गेंदबाज के बाहर होने के बाद भी ब्रिसबेन टेस्ट में कम नहीं होंगी मुश्किलें, जानें क्यों

'पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े'
आकाश ने आगे कहा, 'भारत-पाकिस्तान की कहानी बहुत अलग है, आप बस सेब और संतरे को मिला रहे हैं। कृपया अपने देश की स्थिति पर ध्यान दें, श्रीलंका-ए का मैच स्थगित कर दिया गया।नवंबर में हुई मौतों सहित सभी आतंकी हमलों में70% की वृद्धि देखी गई है। अगर आप घर पर सांप पालेंगे कि वो पड़ोस में जाकर डसेंगे तो कभी वो आपको भी डस लेते हैं, इसलिए सपेरा मत बनो।'

IND vs AUS: क्या मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर लगेगा बैन? ICC ने दी सजा तो क्या होगा

आकाश चोपड़ा के अनुसार, पाकिस्तान की यात्रा न करने का भारत का रुख बिल्कुल सही है और पाकिस्तान को इसके साथ जीना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने की संभावना है और भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे।