united states vs nepal 3rd T20I Highlights: नेपाल ने डलास में खेले गए तीसरे टी20 में भी अमेरिका को 8 गेंद रहते 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही नेपाल ने 3 मैच की टी20 सीरीज में अमेरिका का क्लीन स्वीप किया। मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 156 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। आसिफ शेख ने 39 गेंद में 50 रन की पारी खेली। 

इससे पहले, नेपाल ने पहले टी20 में अमेरिका को 17 रन से हराया था और दूसरा टी20 टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीता था। तीसरे टी20 की अगर बात करें तो अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मोनांक पटेल और एंड्रिस गौस जल्दी आउट हो गए थे। हालांकि, एस मुक्कामल्ला ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने 51 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा मिलिंद कुमार ने नाबाद 43 रन बनाए। नेपाल की तरफ से कुशल मल्ला ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। 

157 रन का पीछा करने उतरे नेपाल को पहला झटका 33 रन पर लगा था। अनिल शाह 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद आसिफ शेख ने अर्धशतक जमाया। उनके आउट होने के बाद कुशल मल्ला ने नाबाद 44 और कुशल भुर्तेल ने 32 गेंद में नाबाद 40 रन कूटे। नेपाल ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अमेरिका की तरफ से जसदीप सिंह को 1 विकेट मिला।