Abhimanyu Easwaran:अभिमन्यु ईश्वरन मुंबई के खिलाफ ईरानी कप 2024 मैच में दोहरा शतक जमाने से चूक गए। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल रहे ईश्वरन मैच के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह के सेशन में शम्स मुलानी की गेंद पर कैच आउट हो गए। उस समय ईश्वरन 191 रन पर खेल रहे थे और वो 9 रन से अपना दोहरा शतक चूक गए।
29 साल के अभिमन्यु रेस्ट ऑफ इंडिया की पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद में स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। उनका कैच तनुष कोटियन ने लपका। दोहरा शतक चूकने की मायूसी ईश्वरन के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। जैसे ही वो आउट हुए, उन्होंने गुस्से में बल्ला जमीन पर दे मारा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
ईश्वरन ने 292 गेंद में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 191 रन की पारी खेली। उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। जुरेल भी शतक जमाने से चूक गए। ईश्वरन, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए नहीं खेला है, इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंडिया-बी के लिए दलीप ट्रॉफी के पिछले दो मैचों में शतक बनाए और अब ईरानी कप मैच में भी उन्होंने 191 रन ठोक डाले।
अभिमन्यु पहली पारी में आउट होने वाले ROI के छठे बल्लेबाज थे और उनके आउट होने के समय, शेष भारत की टीम 6 विकेट पर 396 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। मैच की पहली पारी में मुंबई को बढ़त लेने से रोकने के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया को अभी भी 142 रन और बनाने की जरूरत है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, जिन्हें 30 सितंबर को ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलने के लिए भारतीय टीम से रिलीज़ किया गया था, ने 121 गेंदों पर 93 रन बनाए। जुरेल को मुलानी ने आउट किया। इससे पहले मुंबई के लिए सरफराज खान ने पहली पारी में 286 गेंदों पर 222 रन बनाकर टीम को 537 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी।