Abhishek Nayar: अभिषेक नायर की बीच आईपीएल में हुई घर वापसी, इस IPL टीम से जुड़े, टीम इंडिया से हुई थी छुट्टी

Abhishek Nayar joined kkr: टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद हाल ही में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वो 8 महीने पहले ही टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बने थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों से पटरी नहीं बैठने की वजह से बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी कर दी थी। उनके अलावा फिजिकल ट्रेनर सोहम देसाई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी पद से हटाया गया है।
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अभिषेक नायर ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ फिर से हाथ मिला लिया। नायर पहले भी KKR के साथ काम कर चुके हैं और गौतम गंभीर के मेंटर रहते KKR को IPL 2024 जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी KKR के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है।
Welcome back home, @abhisheknayar1 💜 pic.twitter.com/IwJQTnAWxa
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 19, 2025
नायर को क्यों हटाया गया?
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि नायर को ऑस्ट्रेलिया दौरे की हार के कारण हटाया गया, लेकिन PTI की रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को बैटिंग कोच बनाकर नायर को किनारे करने की तैयारी पहले से ही शुरू हो चुकी थी।
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हुई समीक्षा बैठक में कुछ अहम अधिकारियों और चयनकर्ताओं के साथ-साथ एक सपोर्ट स्टाफ मेंबर ने नायर के खिलाफ आपत्ति जताई थी। कहा गया था कि नायर की मौजूदगी ड्रेसिंग रूम के माहौल पर नकारात्मक असर डाल रही थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सीधे कार्रवाई तो नहीं की, लेकिन कोटक को शामिल कर नायर को दरकिनार कर दिया।
अब क्या आगे?
अब जब नायर KKR के साथ फिर से जुड़ चुके हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह एक बार फिर से टीम को सफलता दिलाने में सफल होते हैं। वहीं टीम इंडिया की कोचिंग में नए चेहरों के आने से आने वाले महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
(प्रियंका)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS