Logo
Adam gilchrist on jasprit bumrah: एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बड़ी बात कही है। गिलक्रिस्ट के मुताबिक, डॉन ब्रैडमैन को भी बुमराह अपने सामने टिकने नहीं देते और कुछ गेंदों में उनका खेल खत्म हो जाता।

Adam gilchrist on jasprit bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 32 विकेट झटके थे। 2024 में जसप्रीत बुमराह ने 14.93 की औसत से 71 विकेट झटके थे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह की जमकर तारीफ की। गिलक्रिस्ट ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 99.94 के औसत वाले डॉन ब्रैडमैन भी बुमराह के आगे टिक नहीं पाते। 

एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी पॉडकास्ट पर कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह को रेटिंग नहीं दे रहा। विश्व क्रिकेट में उनकी काबिलियत को बताने के लिए कोई संख्या नहीं है। वो ब्रैडमैन को भी अपने शीर्ष पर महज कुछ गेंदों में ही शायद आउट कर देते। वो 99 (ब्रैडमैन का बैटिंग एवरेज) बहुत नीचे होता। मुझे नहीं लगता आप उन्हें ऐसा कोई इनाम दे सकते हैं, जो इनकी सफलता की बराबरी कर पाए।' बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। उन्हें हाल ही में आईसीसी ने दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। 

इससे पहले मेलबर्न टेस्ट के दौरान बुमराह की तारीफ करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा था, 'यह बस एक अलग खेल है, एक अलग दुनिया है, जिस पर बुमराह बाकी सभी की तुलना में खेल रहे हैं।' गिलक्रिस्ट के साथ-साथ कई अन्य पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से उन्हें जो तारीफ मिली और उनकी तुलना वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाजों से भी की गई क्योंकि उन्होंने 20 से कम की औसत से 200 विकेट पार किए थे- वह पूरी तरह से इसके हकदार थे।

शायद ही किसी तेज गेंदबाज ने मॉर्डन डे बल्लेबाजों को इतना परेशान किया हो, जितना बुमराह ने किया है। बुमराह के करियर ग्राफ में से किसी भी 50 मैचों का सेट चुनें और विकेट लेने की उनकी क्षमता किसी भी गेंदबाज को टक्कर दे सकती है। उनका गेंदबाजी औसत कभी 24 से ऊपर नहीं गया। न ही उनका स्ट्राइक-रेट 37 से कम हुआ; दोनों ही आंकड़े किसी भी गेंदबाज की काबिलियत बताने के लिए काफी हैं। 

5379487