Afghanistan Cricket: अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। नबी पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी बात कह दी है। 

मोहम्मद नबी ने पहले ही बोर्ड को अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने इस खबर की पुष्टि की है। नसीब ने क्रिकबज से कहा- नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया है। हालांकि अनुभवी मोहम्मद नबी टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। 39 साल के मोहम्मद नबी व्हाइट बॉल में अफगानिस्तान के चुनिंदा बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: WI vs ENG: कैच नहीं अजूबा, वेस्टइंडीज प्लेयर ने बॉल के साथ ये क्या किया! देखें VIDEO  

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल के कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहां कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी पुरानी टीमों को भी अफगानिस्तान धूल चटा चुकी है। अफगानिस्तान ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया था। अफगान टीम फिलहाल अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और पहले वनडे में मेहमान बांग्लादेश को 92 रन की शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने शानदार 84 रन की पारी खेली थी। स्पिनर मोहम्मद गजनफर के 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की हार तय कर दी थी। 

5 साल पहले टेस्ट को कहा था अलविदा 
मोहम्मद नबी ने अपना वनडे डेब्यू 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले ODI मैच में ही अर्धशतक ठोक दिया था। मोहम्मद नबी के वनडे करियर को देखा जाए तो उन्होंने 165 एकदिवसीय मैचों में 27.30 की औसत से 3,549 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में 171 विकेट चटकाए हैं। नबी ने 5 साल पहले 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।