Ranji Trophy Quarterfinals: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। मंगलवार, 11 फरवरी को रहाणे ने अपनी दूसरी पारी में शतक जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वह 88 रन के स्कोर से नाबाद थे और सुबह के सत्र में अपने 29वें प्रथम श्रेणी शतक तक पहुंचे।
यह मैच रहाणे के करियर का 200वां प्रथम श्रेणी मुकाबला था, और इस अनुभवी बल्लेबाज ने इस उपलब्धि को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उनकी पारी ने लगभग मुंबई की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी। मौजूदा चैंपियन मुंबई ने 300 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली थी, इससे पहले कि रहाणे 108 रन बनाकर अनुज ठकराई का शिकार बने। रहाणे के अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 41 शतक हो गए हैं, जिनमें से 12 टेस्ट क्रिकेट में आए हैं। साथ ही, वह रेड-बॉल क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने के करीब हैं।
Ajinkya Rahane, dropped from the Test side after a solid WTC 2023 final and struggling in IPL 2024, is proving his worth again. Backed by KKR, he's shining across formats. Now century in the Ranji Trophy Quarter Final .#RanjiTrophy | #AjinkyaRahane pic.twitter.com/VJ796ucQzr
— Harsh 17 (@harsh03443) February 11, 2025
रहाणे का क्वार्टर फाइनल में शतक
रहाणे ने अपनी 180 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए। यह उनके रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला शतक था। उन्होंने सोमवार को सूर्यकुमार यादव के साथ 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। सूर्यकुमार 70 रन बनाकर आउट हुए थे।
शिवम दुबे ने 48 रन बनाए
मुंबई की इस पारी में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 48 रनों का योगदान दिया। इससे पहले पहली पारी में मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था, जहां रहाणे (31) ही एकमात्र टिकने वाले बल्लेबाज थे। मुंबई के लिए शम्स मुलानी (91) और तनुश कोटियन (97) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम को 113/7 से उबारकर 315 रनों तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में मुंबई ने शानदार वापसी की। शार्दुल ठाकुर ने छह विकेट लेकर हरियाणा को 257/4 से 301 रन पर ऑल आउट कर दिया। इससे मुंबई को 14 रनों की महत्वपूर्ण पहली पारी की बढ़त मिली।
रहाणे ने 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक 12 पारियों में 437 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने नौ मैचों में 58.62 की औसत और 164.56 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए।
रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह 2023 और 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। आईपीएल का आगामी सीजन 21 मार्च से शुरू होगा।