Logo
SMAT 2024 Semi final: अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 56 गेंद में 98 रन की पारी खेल मुंबई को फाइनल में पहुंचा दिया। रहाणे को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था।

SMAT 2024 Semi final: अजिंक्य रहाणे ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ तूफानी पारी खेली। रहाणे ने महज 56 गेंद में 98 रन कूटे और मुंबई को फाइनल में पहुंचा दिया। आईपीएल नीलामी में रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

अजिंक्य रहाणे (98) के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 46 रन की पारी खेली। ये रहाणे का टी20 में 12वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। इसके साथ ही मुंबई के लिए वो सबसे अधिक अर्धशतक जमाने के मामले में श्रेयस से आगे निकल गए।  

पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे रहाणे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें घरेलू सर्किट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। रहाणे ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े, जिसने मुंबई के लिए बड़ौदा के 158/7 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने की नींव रखी, जिसे मुंबई ने 16 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। 

कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों पर 46 रन बनाए और रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अय्यर की पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल थे, जिससे मुंबई आवश्यक रन रेट से काफी आगे रही। बाद में सूर्यकुमार यादव (19) और सूर्यांश ने छक्का लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले,मुंबई की अनुशासित गेंदबाज़ी के कारण बड़ौदा 160 से कम रन बना सकी। बड़ौदा ने क्रुणाल पंड्या (24 गेंद पर 30 रन) और ओपनर शाश्वत रावत (29 गेंद पर 33 रन) ने अच्छी शुरुआत की थी और 9 ओवर में स्कोर को 1 विकेट पर 73 रन पर पहुंचा दिया था। हालांकि, सूर्यांश  ने क्रुणाल को आउट कर दिया और नाटकीय ढंग से टीम का पतन हो गया।

मुंबई के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और बड़ौदा का स्कोर 73/1 से 103/6 पर आ गया। आखिरी ओवरों में अतीत शेठ (17 गेंदों पर 26*) और शिवालिक शर्मा (12 गेंदों पर 21 रन) की शानदार पारियों ने कुछ गति प्रदान की और अंतिम पांच ओवरों में 53 रन जोड़े, लेकिन उनके प्रयास मुंबई की फॉर्म में चल रही बल्लेबाजी को चुनौती देने के लिए नाकाफी थे। 

jindal steel jindal logo
5379487