Logo
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था। तब ग्रुप स्टेज के मैच को अमेरिका ने सुपर ओवर में जीत लिया था।

Ali Khan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे बुरे दौर में चल रही है। टीम को पिछले दिनों बांग्लादेश ने अपने ही घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हरा दी। दूसरी ओर उन्हें अमेरिका से खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के ही तेज गेंदबाज ने धमकी दे दी। 

क्या कहा अमेरिकी बॉलर ने?
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान ने कहा, पाकिस्तान का पूरा सम्मान है, लेकिन अगर उनसे आज भी मैच हो जाए तो अमेरिका को ही जीत मिलेगी। अगर हमें मौका मिला और टीम कम्प्लीट हो तो हम पाकिस्तान को फिर हरा सकते हैं। 

पाकिस्तान से फिर मैच खेलना चाहूंगा 
अली ने आगे कहा, अगर मौका मिला तो पाकिस्तान के खिलाफ फिर टी-20 खेलना चाहूंगा। पाकिस्तानी ही नहीं, हम अपने दिन पर किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं। 

टी-20 वर्ल्ड कप में जीता था अमेरिका 
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था। तब ग्रुप स्टेज के मैच को अमेरिका ने सुपर ओवर में जीत लिया था। अमेरिका ने फिर कनाडा को भी हराकर सुपर-8 में जगह बनाई थी। 

5379487