zimbabwe vs afghanistan: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जा रही। इसका तीसरा मुकाबला हरारे में खेला जा रहा। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने 71 रन पर जिम्बाब्वे के 7 विकेट गिरा दिए थे। इस मैच में अफगानिस्तान के 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 4 विकेट झटके। इसमें से दो बल्लेबाजों को तो गजनफर ने खाता तक नहीं खोलने दिया और दोनों को ही क्लीन बोल्ड किया।
अल्लाह गजनफर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भी शानदार गेंदबाजी की थी और 3.5 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके। गजनफर की घातक गेंदबाजी के दम पर 287 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में 54 रन पर ही आउट हो गई थी। इसी प्रदर्शन को उन्होंने तीसरे वनडे में भी दोहराया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। गजनफर ने 9 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस प्रदर्शन से पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और एक वनडे में 6 विकेट हासिल किए थे। अल्लाह गजनफर को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख था। पिछले सीजन में गजनफर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।