IPL Mega Auction: ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पर लगा प्रतिबंध, BCCI को बॉलिंग एक्शन पर शक; LSG कर चुकी रिलीज

Deepak Hooda Bowling Action Suspected From BCCI
X
Deepak Hooda Bowling Action Suspected From BCCI
IPL Mega Auction: आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ऑलराउंडर दीपक हुड्डा पर प्रतिबंध लगा है। बीसीसीआई ने उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध माना है। उन्हें संदिग्ध गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए 24-25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इससे पहले हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले भारत के ऑलराउंडर दीपक हुडा को बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजों की सूची में शामिल किया गया है और उन पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार 2 दिन मेगा नीलामी चलेगी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक हुडा, सौरभ दुबे और केसी करियप्पा का गेंदबाजी एक्शन बीसीसीआई ने शक के दायरे में पाया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि मनीष पांडे (केएससीए, 157) और श्रीजीत कृष्णन (केएससीए, 281) को गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के ऑफ स्पिनर दीपक हुडा संदिग्ध गेंदबाजी सूची में हैं। सौरभ दुबे (344, वीसीए) ) और केसी करिअप्पा (381, सीएएम) भी संदिग्ध सूची में हैं।

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह एशिया के महानतम तेज गेंदबाज? इस मामले में शोएब अख्तर और ग्लैन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा

इधर, नीलामी से पहले ही एलएसजी ने हुडा को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा और उन्होंने 11 मैचों में केवल 145 रन बनाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

दीपक हुडा ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 153 रन बनाए हैं। उन्होंने 21 टी20 में एक शतक के साथ 368 रन बनाए हैं। हुड्डा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला था, जिसमें 30 रन बनाए थे।

आईपीएल का आगामी सीजन 14 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, बीसीसीआई ने दो दिवसीय मेगा खिलाड़ियों की नीलामी में चोटिल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तमोरे को भी शामिल करने का फैसला किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story