Alzarri Joseph Suspended: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ 2 मैच के लिए सस्पेंड हो गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मैच के दौरान फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कप्तान शाई होप से लड़ाई करने के लिए जोसेफ पर प्रतिबंध लगाया है। इस विवाद के दौरान जोसेफ मैच बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने एक बयान में कहा, जोसेफ का बर्ताव प्रोफेशनलिज्म के स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं था। क्रिकेट डायरेक्टर माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा,"अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज की सोच और मूल्यों के तहत नहीं था। इस तरह के बर्ताव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।"

CWI ने जो बयान जारी किया है, उसमें जोसेफ का माफीनामा भी शामिल है। इसमें जोसेफ के हवाले से कहा गया है, "मैं मानता हूं कि मेरे ऊपर जुनून हावी हो गया ता। मैंने कप्तान शाई होप और साथियों के साथ ही टीम मैनेजमेंट से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के क्रिकेट फैंस से भी माफी मांगता हूं। ये समझें कि कई बार आवेश में आकर किए गए काम के नतीजे दूरगामी हो सकते हैं।"

क्या था पूरा मामला?
इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर के दौरान जोसेफ को शाई होप के साथ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर बातचीत करते देखा गया था। इसके बावजूद होप ने फील्डिंग नहीं बदली थी। इसी ओवर की चौथी गेंद पर जोसेफ ने तेज बाउंसर मारी और जॉर्डन कॉक्स को आउट कर दिया। लेकिन इस विकेट का उन्होंने जश्न नहीं मनाया और नाराज होकर दोबारा बॉलिंग मार्क पर लौट गए।

ओवर के अंत में विवाद उस वक्त और बढ़ गया जब अचानक जोसेफ बिना कप्तान और अंपायर की मंजूरी के मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद एक ओवर तक 10 फील्डर के साथ वेस्टइंडीज टीम खेलती रही। हालांकि, बाद में जोसेफ मैदान पर लौट आए थे। जोसेफ ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट झटके थे।