Logo
Anmolpreet singh century: पंजाब के बैटर अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रचा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 35 गेंद में शतक ठोका। ये लिस्ट-ए में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है।

Anmolpreet singh century: पंजाब के बैटर अनमोलप्रीत सिंह ने इतिहास रचा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंद में शतक ठोका है। ये किसी भी भारतीय का लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। यह ओवरऑल लिस्ट ए में तीसरा सबसे तेज शतक है। ऑस्ट्रेलिया के बैटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31 गेंद) लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने के मामले में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। 

अनमोलप्रीत की इस उपलब्धि ने यूसुफ पठान का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 40 गेंदों पर शतक बनाया था। डिविलियर्स के नाम अभी भी सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने जनवरी 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे।

डिविलियर्स ने सबसे तेज लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था- यह अभी भी सबसे तेज वनडे शतक है- जब उन्होंने जनवरी 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे। इसने लिस्ट-ए और वनडे का 36 गेंदों में शतक बनाने का न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। डिविलियर्स का लिस्ट-ए रिकॉर्ड तब तक कायम रहा, जब तक फ्रेजर-मैकगर्क ने अक्टूबर 2023 में मार्श कप में तस्मानिया के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 29 गेंदों में 149 रन की पारी नहीं खेली। 

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्के...5 चौके, श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में ठोक डाला शतक; चैंपियंस ट्रॉफी से पहले धमाका

अनमोलप्रीत की धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब ने अरुणाचल प्रदेश के 164 रनों के लक्ष्य को 12.5 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। अनमोलप्रीत, जो पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल चुके हैं का प्रदर्शन सामान्य रहा, लेकिन पिछले महीने आईपीएल की मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

zimbabwe vs afghanistan: पहले बांग्लादेश अब जिम्बाब्वे, 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर का कोई तोड़ नहीं, IPL में मिले थे 4.8 करोड़

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कप्तान अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत ने 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। अरुणाचल प्रदेश के सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए- बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक वर्मा 9.52 के साथ सबसे किफायती रहे। अनमोलप्रीत ने ऑफ स्पिनर टेची नेरी की जमकर धुनाई की और इकलौते ओवर में 31 रन कूटे। अभिषेक के सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

5379487