Anshul Kamboj Perfect 10: हरियाणा के पेसर अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। उन्होंने केरल के खिलाफ लाहली में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया। वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

अंशुल कंबोज से पहले प्रेमांग्शु मोहन चटर्जी और प्रदीप सुंदरम ने रणजी ट्रॉफी में परफेक्ट 10 लिया था। बंगाल के पेसर प्रेमांग्शु रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1956-57 में ऐसा किया था। वहीं, सुंदरम ने 1985-86 में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ एक पारी में 10 शिकार किए थे।