Logo
Arjun Tendulkar Maiden 5 wicket haul: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पांच विकेट झटकने का कारनामा किया है।

Arjun Tendulkar Maiden 5 wicket haul: पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है। गोवा की तरफ से खेल रहे अर्जुन ने पहली बार पांच विकेट झटके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये कारनामा किया। ये मुकाबला पोरवोरिम स्थित गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड में खेला जा रहा। 

25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। उन्होंने 9 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान अर्जुन ने 3 ओवर मेडन भी फेंके। अर्जुन ने अपने 17वें फर्स्ट क्लास मैच में पारी में 5 विकेट झटकने का कारनामा किया। इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन मैच के दूसरे ओवर में ही अर्जुन ने अरुणाचल प्रदेश के ओपनर नाबाम हचांग को बोल्ड कर दिया। 

इसके बाद नीलम ओबी (22) और चिन्मय पाटिल (3) ने थोड़ा संघर्ष किया लेकिन अर्जुन ने 12वें ओवर में लगातार दो विकेट झटके, जिससे मेहमान टीम की स्थिति और खराब हो गई। जब अर्जुन ने अपना पांच विकेट पूरा किया, तब तक अरुणाचल का स्कोर 17.1 ओवर में 36/5 हो चुका था। अरुणाचल के कप्तान नबाम अबो 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, इससे पहले उनकी टीम 31वें ओवर में सिर्फ 84 रन पर आउट हो गई। अर्जुन के अलावा गोवा की तरफ से मोहित रेडकर (3/15) और कीथ मार्क पिंटो (2/31) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। 

इस मैच से पहले, अर्जुन ने 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 विकेट लिए थे, जिसमें उनका पिछला बेस्ट प्रदर्शन 4/49 था। अपनी गेंदबाजी के अलावा, अर्जुन निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 23.13 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। यह प्रदर्शन अर्जुन के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। 

5379487