Logo
Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदलुकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ 3 विकेट लेकर अपने नाम नई उपलब्धि हासिल कर ली है।

Arjun Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने उड़ीसा के खिलाफ 3 विकेट झटके। अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं।  

2021 में मुंबई के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले अर्जुन ने 41 व्हाइट बॉल मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 लिस्ट ए गेम्स में 24 शिकार किए हैं। इसके साथ ही 24 टी-20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस द्वारा फिर से साइन किए जाने के बाद अर्जुन ने लिस्ट ए और टी20 दोनों प्रारूपों में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने से अर्जुन ने जूनियर क्रिकेट में मुंबई को रिप्रजेंट किया। 2020-21 सीजन में उन्होंने मुंबई की तरफ से सीनियर क्रिकेट में डेब्यू किया। 
  
अर्जुन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट लिए और 532 रन भी बनाए हैं। इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में एक बार 5 विकेट भी लिए हैं। पिता सचिन तेंदुलकर के नाम 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 71 विकेट हैं, लेकिन उनके नाम 5 विकेट हॉल नहीं है। हालांकि, मास्टर ब्लास्टर ने वनडे में 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। सचिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 201 विकेट और टी-20 में 2 विकेट के साथ अपने व्हाइट बॉल करियर को अलविदा किया। 

5379487