BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) इसी महीने शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में सुनील गावस्कर ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाना चाहिए। इधर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एरोन फिंच अब रोहित के सपोर्ट में उतर आए हैं।  

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित की पत्नी ऋतिका सचदेवा दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। लिहाजा रोहित पहले टेस्ट में बाहर रह सकते हैं। ऐसे में रोहित की गैर-मौजूदगी में पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी किसे मिलेगी। इस पर मंथन चल रहा है। 

एरोन फिंच ने कहा- मैं सुनील गावस्कर की बात पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है। यह बहुत खूबसूरत पल है और आप पूरा समय लेते हैं।  

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा तीनों टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो उन्हें कप्तानी नहीं दी जानी चाहिए। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज और टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी जानी चाहिए। गावस्कर का मानना है कि एक सीरीज में दो कप्तान बनने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।  

भारत का WTC सिनेरियो
रोहित शर्मा ने मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा- फिलहाल, मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं। उंगलियां पार हो गईं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूपड़ा साफ होने के बाद भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में स्थिति ठीक नहीं है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 58.33% अंक प्रतिशत के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से सीरीज हरानी होगी।