ind vs eng: अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 में तोड़ सकते बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी पेसर को छोड़ सकते पीछे

arshdeep singh 5 wickets
X
arshdeep singh 5 wickets
india vs england 3rd T20: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अर्शदीप के पास पाकिस्तानी पेसर को पीछे छोड़ने का मौका है।

India vs England 3rd T20I: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है। पिछले कुछ महीनों से भारत के स्ट्राइक गेंदबाज अर्शदीप टी20 में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। वह हारिस राउफ का रिकॉर्ड मेंस टी20 में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने अबतक 62 टी20 में 98 विकेट लिए हैं और पिछले कुछ सालों से इस प्रारूप में शानदार प्रदर्श कर रहे। हारिस रऊफ ने पिछले साल टी20 विश्व कप में कनाडा के खिलाफ मैच में अपने 100 टी20 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने अपने 71वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। अर्शदीप के पास हारिस से कम मैच में 100 टी20 विकेट पूरा करने का मौका है।

टी20 में सबसे तेज विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने 53 मैच में 100 टी20 विकेट पूरे किए हैं। राशिद ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा किया था।

Fastest to 100 wickets in T20Is

राशिद खान – 53 मैच (अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ)

संदीप लामिछाने – 54 मैच (जून 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ)

वानिंदु हसरंगा – 63 मैच (फरवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ)

हारिस रऊफ – 71 मैच (जून 2024 में कनाडा के खिलाफ)

एहसान खान – 71 मैच (अगस्त 2024 में मलेशिया के खिलाफ)

टी20 में भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अर्शदीप को हाल ही में ICC मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर 2024 चुना गया। उन्होंने 18 मैचों में 13.50 की औसत से 36 विकेट लिए थे। अर्शदीप ने टी20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट झटके थे। अर्शदीप की गेंद को जल्दी स्विंग करने और सटीक यॉर्कर करने की क्षमता ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक मज़बूत खिलाड़ी बना दिया।

इस बीच, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में भी चुना गया है, जहां उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की उम्मीद है (यदि वह समय पर पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेते हैं)।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story