Mohammed siraj: मोहम्मद सिराज से डेटिंग के चर्चे, आशा भोसले की पोती ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Mohammed siraj Zanai Bhosle: सिंगर आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle के 23वें बर्थडे की एक तस्वीर वायरल हो रही, इसमें वो भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ नजर आईं थीं। इसके बाद दोनों के डेटिंग के चर्चे शुरू हो गए। अब इस पर जनाई ने चुप्पी तोड़ी है।

Updated On 2025-01-27 10:09:00 IST
mohammed siraj zanai bhosle

Mohammed siraj Zanai Bhosle:  बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती और सिंगर  Zanai Bhosle इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। जानई का नाम बीते कुछ दिनों से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में जानई ने अपना 23वां जन्मदिन मनाया था। बर्थडे पार्टी की पार्टी में Zanai Bhosle और मोहम्मद सिराज एक दूसरे से घुल मिलकर बात करते देखे गए थे। ये फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की चर्चा होने लगी। 

ऐसे में Zanai Bhosle  ने भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की खबरों पर बात की है और इसका सच बताया है। डेटिंग की चर्चा के बीच जानई ने इंस्टाग्राम पर सिराज के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, मेरे प्यारे भाई। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने भी Zanai Bhosle की इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी बहना जैसी कोई बहना नहीं है। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं है। जैसे चांद सितारों में....मेरी बहना है एक हजारों में....। 

अब दोनों का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। लोगों को अफवाह को खारिज करने का दोनों का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा। दोनों ने अपने जवाब से साफ कर दिया है कि डेटिंग की बात में दम नहीं है और दोनों भाई-बहन जैसे हैं। बता दें, दोनों की तस्वीर जब वायरल हुई थी तो लोग जनाई के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे थे। लेकिन, अब सब साफ हो गया है। 

जनाई मशहूर बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले की पोती हैं। वो अपनी दादी की तरह ही सिंगर हैं। जनाई 23 साल की हैं और उन्हें एक्टिंग का भी शौक है।

Similar News