Logo

Video Call: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आशुतोष शर्मा ने अपनी 66 रनों की नाबाद पारी से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के बाद आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने ये पुरस्कार अपने गुरु और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को समर्पित किया।

यह पल आशुतोष के लिए और भी खास बन गया जब मैच के बाद उन्होंने शिखर धवन के साथ वीडियो कॉल पर बात की। दिल्ली कैपिटल्स ने इस खास पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, जो वायरल हो गया। वीडियो में आशुतोष बेहद खुश नजर आए और उन्होंने धवन से कहा, "लव यू पाजी।"

पंजाब किंग्स में साथ खेल चुके धवन और आशुतोष
आशुतोष शर्मा और धवन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) में एक साथ खेले थे। धवन, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, पंजाब किंग्स में अपने समय के दौरान आशुतोष के लिए एक मेंटर की भूमिका में थे। भारत के इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने शांत स्वभाव और शानदार लीडरशिप के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया। पंजाब किंग्स टीम के सेटअप से आगे बढ़कर भी उन्होंने आशुतोष जैसे युवा खिलाड़ियों के करियर को आकार देने में मदद की।

आशुतोष शर्मा का आत्मविश्वास भरा बयान
मैच के बाद अपनी परफॉर्मेंस पर बात करते हुए आशुतोष ने कहा, 'मैंने पिछले साल से सबक लिया। पिछले सीजन में कुछ मौकों पर मैच फिनिश नहीं कर पाया था। पूरे साल मैंने अपने खेल पर पूरा फोकस किया और इसकी कल्पना करता रहा कि जब भी मौका मिलेगा, मैं टीम को जिताऊंगा।'

उन्होंने अपनी पारी में विप्रज अरोड़ा के योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'विप्रज ने भी अच्छा खेला। मैंने उसे बस हिट करते रहने के लिए कहा। वह दबाव में बहुत शांत था। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक खेलता हूं, तो कुछ भी हो सकता है। मैं यह पुरस्कार अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं।'

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह जीत बहुत महत्वपूर्ण रही, खासकर जब टीम को एक मजबूत फिनिशर की जरूरत थी। आशुतोष ने अपनी परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि वह बड़े मौकों पर उभरकर सामने आने वाले खिलाड़ी हैं।