Australia vs Pakistan: विकेटकीपर जोश इंगलिस को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे और उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए पैट कमिंस और मिचेल मार्श की जगह कार्यवाहक कप्तान बनाया गया। ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा और मार्कस स्टोइनिस जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से आगे इंगलिस को कप्तान के रूप में प्रमोट किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान कमिंस को रविवार को पर्थ में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए आराम दिया जाएगा, साथ ही टेस्ट के नियमित खिलाड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को भी रेस्ट दिया जाएगा। इसके बाद ये सभी 22 नवंबर से पर्थ में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगे। सेलेक्टर्स ने हेजलवुड को दूसरे वनडे के लिए वापस बुलाया है, क्योंकि वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलने के लिए पहले वनडे में नहीं उतरे थे।
इस बीच, टी20 कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड पैटरनिटी लीव पर हैं। चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बुधवार को एक बयान में कहा, "जोश वनडे और टी20 टीमों के अभिन्न सदस्य है और मैदान के अंदर और बाहर बेहद सम्मानित खिलाड़ी है। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया-ए का नेतृत्व कर चुके हैं।"
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न में मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान टीम पर दो विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मेजबान टीम शुक्रवार को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट और स्पेंसर जॉनसन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप को तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है।
Australia's ODI squad vs Pakistan: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
Australia's T20I squad vs Pakistan: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।