भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर ठोकी थी फिफ्टी, पर 27 साल में ही लेना पड़ा संन्यास, अब इस टीम का बना हेड कोच

Will Pucovski retirement: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 27 साल के पुकोवस्की लंबे समय से कनकशन (सिर पर चोट) से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे और आखिरकार डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने बल्ला टांगने का फैसला लिया।
पिछली बार पुकोवस्की मार्च 2024 में शेफील्ड शील्ड में खेले थे, लेकिन एक बार फिर तेज गेंदबाज राइकली मेरेडिथ की बाउंसर उनके हेल्मेट पर लगी, जिससे उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उस चोट के बाद पुकोवस्की की हालत इतनी खराब हो गई कि वे घर में चलना-फिरना भी मुश्किल से कर पा रहे थे।
उन्होंने रेडियो चैनल SEN से बातचीत में कहा, 'मैं अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा, किसी भी स्तर पर नहीं। पिछले कुछ महीने मेरे लिए बेहद डरावने और मुश्किल भरे रहे। शुरुआती समय में घर में टहलना तक मुश्किल हो गया था।'
पुकोवस्की 1 ही टेस्ट खेल पाए
पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलिया का भविष्य कहा जाता था। जनवरी 2021 में उन्होंने भारत के खिलाफ SCG टेस्ट में डेब्यू करते हुए 62 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उसी मैच में उन्हें कंधे में चोट लगी और वे बाहर हो गए। इसके बाद लगातार चोटों और कनकशन ने उनके करियर को धीरे-धीरे खत्म कर दिया।
उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 2350 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 51.40 रहा। 2024 में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली थी, उस टीम में नाथन लायन और अन्य अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज भी शामिल थे।
नए रोल में वापसी
संन्यास के बाद पुकोवस्की क्रिकेट से पूरी तरह दूर नहीं होंगे। उन्होंने मेलबर्न प्रीमियर क्लब की पुरुष टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है और चैनल सेवन के लिए कमेंट्री भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलना चाहता था, लेकिन मेरा सफर पहले ही टेस्ट पर खत्म हो गया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS