Logo
IND vs AUS, 1st Test Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार (22 नवंबर ) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के पहली पारी में 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं।

IND vs AUS, 1st Test Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट शुक्रवार (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई। केएल राहुल (26), ऋषभ पंत (37) और नीतीश कुमार रेड्डी (41) के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को भी ध्वस्त कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बनाकर 7 विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट चटकाया।     

बूम-बूम बुमराह का जलवा 
ऑस्ट्रेलियाई पारी में टीम को 14 रन पर पहला झटका लगा। डेब्यूटेंट मैकस्वीनी को जसप्रीत बुमराह ने LBW किया। मैक्स्वीनी के पैड पर गेंद लगी थी। इसके बाद भारत ने रिव्यू लिया और DRS में ये साफ हो गया कि गेंद मिडिल स्टम्प को जाकर हिट करती। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। ख्वाजा 8 रन बना सके। इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को LBW कर दिया। वो गोल्डन डक हुए और 31 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। 

विराट ने लड्डू कैच 
भारत को मार्नस लाबुशेन का विकेट भी मिल जाता। लेकिन, कोहली ने बुमराह की गेंद पर स्लिप में लाबुशेन का आसान-सा कैच छोड़ दिया। उस समय लाबुशेन का खाता भी नहीं खुला था। 

भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग चुनी 
इससे पहले, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 49.4 ओवर में ही भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। वो आखिरी आउट होने वाले बैटर रहे। उनका विकेट ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हासिल किया। 

जोश ने इंडियन बैटर के उड़ाए होश 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 2, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए। भारत के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन बनाए। भारत की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल तो शून्य पर ही आउट हो गए। विराट कोहली को 5 रन के स्कोर पर हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। वॉशिंगटन सुंदर भी 4 रन ही बना सके। जुरेल 11 रन जोड़ सके। पंत और नीतीश ने 7वें विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा। पंत के आउट होते ही भारतीय पारी 150 रन पर सिमट गई। 

यशस्वी-देवदत्त का खाता भी नहीं खुला 
यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता तक नहीं खोल पाए। मिचेल स्टार्क की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में यशस्वी ने विकेट गंवा दिया। इसके बाद पडिक्कल भी हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। पडिक्कल भी 23 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए। इस मुकाबले में भारत की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। 

नीतीश-हर्षित का टेस्ट डेब्यू 
टीम इंडिया ने बैलेंस करने के लिए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू कराया है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। भारत ने शुभमन गिल के स्थान पर देवदत्त पड्डिकल को खिलाया है। वहीं, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में यशस्वी के साथ केएल राहुल ओपन करेंगे। इधर, तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा का भी डेब्यू हुआ है। 

पिच कंडीशंस 
ऑप्टस स्टेडियम की पिच गति और उछाल के लिए जानी जाती है। हालांकि यह विश्व क्रिकेट की सबसे तेज पिच माने जाने वाली वाका की पिच की तरह नहीं है। ठंडे मौसम में अक्सर यहां पिच में दरारें पड़ती हैं, जिससे खेल आगे बढ़ने पर सीमरों और स्पिनरों को समान रूप से मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: रनों का भूखा है यह खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में बल्ला चला तो बनेगा वर्ल्ड क्लास प्लेयर  

हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 52 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 9 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। बाकी 30 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारत को जिन 9 टेस्ट में जीत मिली, उनमें से 4 जीत पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली थी। 

india and australia playing eleven
india and australia playing eleven

भारत प्लेइंग 11 
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 

5379487