dc vs mi highlights: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला रविवार को टूट गया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में होम टीम दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हराया। इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को एक और झटका लगा। मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते अक्षर पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया। यह जुर्माना IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत पहली बार नियम के उल्लंघन करने पर लगाया गया।
इस सीजन IPL में स्लो ओवर रेट को लेकर सस्पेंशन का नियम हटा दिया गया है। अब सिर्फ फाइन और इन-मैच फील्डिंग पेनल्टी दी जाती हैं। मैच की बात करें तो DC को 206 रन का टारगेट मिला था और एक समय वे मुकाबले में मजबूत स्थिति में थे। करुण नायर की शानदार वापसी पारी (89 रन) की बदौलत टीम को आखिरी आठ ओवर में सिर्फ 66 रन चाहिए थे और उनके सात विकेट शेष थे। लेकिन फिर मिडिल ऑर्डर में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब 19वें ओवर में DC के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। टीम अंत में 12 रन से मैच हार गई और यह सीजन की उनकी पहली हार बनी।
मैच के बाद कप्तान अक्षर ने कहा, 'हमारे पास मैच था, लेकिन मिडिल ऑर्डर से सॉफ्ट डिसमिसल हुए और कुछ गलत शॉट खेले गए। हम 12 रन से हारे और एक ओवर बाकी था, तो जीत सकते थे। यह जरूरी नहीं कि हर बार लोअर ऑर्डर आपको जिताए। कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप गलत शॉट खेलते हैं, इसलिए इसे लेकर ज़्यादा सोचने का कोई फायदा नहीं है।'
इससे पहले इसी सीजन में मुंबई के हार्दिक पंड्या, राजस्थान के संजू सैमसन और रियान पराग, तथा बैंगलोर के राजत पाटीदार को भी धीमी ओवर गति के लिए फाइन झेलना पड़ा था।