dc vs rcb: अक्षर पटेल ने बनाए हार के इतने बहाने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे, अपनी बैटिंग पर भी बोले दिल्ली के कप्तान

axar patel statement dc vs rcb
X
axar patel statement dc vs rcb
axar patel statement: दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार से दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल मायूस नजर आए लेकिन अपनी कमियों को मानने के बजाए उन्होंने एक के बाद कई बहाने बनाए।

axar patel statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में रविवार रात एक और शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या की शानदार साझेदारी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के 163 रनों के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। कोहली और क्रुणाल ने मिलकर 119 रन की साझेदारी कर RCB को जीत तक पहुंचाया।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाए थे लेकिन कप्तान अक्षर पटेल को भी महसूस हुआ कि उनकी टीम 10-15 रन पीछे रह गई। मैच के बाद अक्षर ने कहा, 'पहली पारी में विकेट थोड़ा मुश्किल था, लेकिन बाद में ओस के कारण बैटिंग आसान हो गई। हम कुछ कैच भी छोड़ बैठे, जिन्हें हमें पकड़ना चाहिए था।'

अक्षर ने माना कि लगातार विकेट गिरते रहने से दिल्ली बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। उन्होंने कहा, 'अगर कोई बल्लेबाज टिककर खेलता तो हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे।'

पहली पारी में दिल्ली का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। विकेट दो-तरफा (two-paced) था, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन दूसरी पारी में ओस पड़ने के बाद बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया, जिसका फायदा RCB ने पूरी तरह से उठाया। विराट कोहली ने धैर्य से खेलते हुए एक और फिफ्टी जमाई और क्रुणाल ने भी आक्रामक अंदाज में रन बटोरे।

RCB की जीत में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह चेज़ मास्टर क्यों कहे जाते हैं। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने शुरुआत में संभलकर खेलने के बाद तेजी से रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। विराट ने जहां 47 गेंदों में 51 रन बनाए, वहीं क्रुणाल ने 47 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।

हालांकि इस हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की बात यह है कि वह अभी भी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली ने अब तक नौ में से 6 मुकाबले जीते हैं। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अब अपने अगले मुकाबले की तैयारी में जुटेगी, जहां उनका सामना मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। दिल्ली के फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इस हार को जल्द भूलकर अगले मुकाबले में दमदार वापसी करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story