ind vs eng 2nd ODI: टीम इंडिया के 3 धुरंधर पहुंचे पुरी के जगन्नाथ मंदिर, इंग्लैंड से रविवार को है दूसरा वनडे

ind vs eng 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और पूजा की। भारत 4 विकेट से पहला वनडे जीता था।;

Update: 2025-02-08 05:34 GMT
axar patel in jagannath temple
axar patel in jagannath temple
  • whatsapp icon

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने शनिवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया। शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों खिलाड़ी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की। इसके बाद वे भुवनेश्वर लौट आए।

भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें शुक्रवार शाम को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचीं। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को सख्त सुरक्षा घेरे में एक लग्जरी होटल में ठहराया गया। दोनों टीमें शनिवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। 9 फरवरी को बाराबाती स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम इंग्लैंड पर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

पहला वनडे भारत जीता था
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। इस मैच में शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने 249 रनों का लक्ष्य महज 38.4 ओवर में हासिल कर लिया था। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया, जबकि विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण बाहर रहे थे। हालांकि, अब कोहली की दूसरे वनडे में खेलने की संभावना जताई जा रही है।

भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड वापसी करना चाहेगा।

Similar News