babar azam video: बाबर आजम ने गाड़ दिया था खूंटा, गुस्से में गेंदबाज ने दे मारी गेंद, फिर पाकिस्तानी बैटर ने दिखाए तेवर

babar azam video: पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज वियान मुल्डर के थ्रो पर चोटिल हो गए। इसके बाद पाकिस्तानी बैटर का गुस्सा देखने लायक था।

Updated On 2025-01-06 10:52:00 IST
babar azam wiaan mulder

babar azam video: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट में पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 615 रन के जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 194 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 213 रन बना लिए थे। 

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने वाले बाबर आजम ने दूसरी पारी में खूंटा गाड़ दिया था। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में परेशान होना पड़ रहा था। इससे खीझकर साउथ अफ्रीकी पेसर वियान मुल्डर ने अपने फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ने पर गुस्से में बाबर को गेंद मार दी थी। इस पर बाबर का रिएक्शन देखने लायक था। ये वाकया पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर में देखने को मिला। बाबर तब 87 गेंद में 58 रन बनाकर खेल रहे थे। वियान मुल्डर गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद को बाबर ने डिफेंस किया और फॉलो थ्रू में गेंद मुल्डर के पास गई और उन्होंने गुस्से में पलटकर बाबर को गेंद मार दी। गेंद बाबर के पैर पर जाकर लगी। 

गेंदबाज की इस हरकत से बाबर आजम बिफर गए। गेंद उनके पैर पर जाकर लगी और इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। बात बढ़ती देख पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद और अंपायर बीच-बचाव करने आए। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। बाबर अच्छी लय में दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि 2022 से टेस्ट में उनके शतक का सूखा खत्म हो जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और मार्को यानसेन की एक गेंद पर वो कैच आउट हो गए।

बाबर ने 124 गेंद में 81 रन बनाए। पहली पारी में भी बाबर ने अर्धशतक जमाया था। इस दौरान बाबर ने पहले विकेट के लिए कप्तान शान मसूद के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की। मसूद तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 102 रन पर नाबाद लौटे। 

Similar News