Logo
Babar Azam: बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वो 16 टेस्ट पारियों से टेस्ट में अर्धशतक नहीं जमा पाए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों उनसे रूठ गया है। बाबर एक-एक रन के लिए मोहताज नजर आ रहे। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में भी बाबर जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 3 ओवर बल्लेबाजी की और महज 11 रन जोड़े। उन्हें बांग्लादेश के युवा पेसर नाहिद राणा ने आउट किया। अब बाबर को टेस्ट में 16 पारियां हो चुकी हैं, जब वो टेस्ट में 50 या उससे अधिक रन नहीं बना पाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 616 दिन से अर्धशतक नहीं ठोका है। 

बाबर ने पिछली बार दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा पार किया था। इस टेस्ट में उन्होंने 161 रन बनाए थे।बाबर पाकिस्तान की दूसरी पारी के 19वें ओवर में आउट हुए, जब राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमान इस्लाम ने उनका कैच लपका। उन्होंने 18 गेंदों पर केवल 11 रन बनाए थे, जिससे पाकिस्तान की आधी टीम 65 रन पर आउट होकर मुश्किल स्थिति में आ गई थी। सीरीज में उनके पिछले स्कोर 0, 22 और 31 थे। 

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह सिर्फ 64 रन ही बना पाए। यह उनकी लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज है जिसमें वह 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इससे पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2023 में भी बाबर का टेस्ट में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। 

उन्होंने पिछले साल पांच टेस्ट मैच खेले और 22 की औसत से केवल 202 रन ही बना सके। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 2022 में टेस्ट में 69.64 की शानदार औसत से 1184 रन बनाए। 2023 से अब तक उनके कुल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 15 पारियों में 21 की औसत से 317 रन बनाए हैं। इस अवधि में उनका उच्चतम स्कोर 41 रहा है।

5379487