Logo
Babar Azam: बांग्लादेश-पाकिस्तान सीरीज से पहले बाबर आजम का नेट्स में बुरा हाल हो गया। प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की गेंद पर वह चोटिल हो गए।

Babar Azam: पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है। बाबर आजम चोटिल हो गए हैं। नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए बॉल सीधे उनके पैट के निचले भाग पर लगी। 

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए पाक टीम में पांच तेज गेंदबाज और एक फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में अबरार अहमद को चुना गया है। टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। बल्लेबाज सऊद शकील को टीम की उपकप्तानी दी गई है। 

खर्रम शहजाद के सामने बाबर आजम पस्त VIDEO 
रावलपिंडी में नेट सत्र के दौरान एक दिलचस्प वीडियो सामने आया, जिसमें तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद का जोरदार स्पैल दिखाया गया, जिसने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की कड़ी परीक्षा ली। शहजाद एक उत्कृष्ट आउट स्विंगर डाल रहे हैं। पहली गेंद ऑफ स्टंप पर गिरकर बाहर निकलती है, जिस पर बाबर आजम बीट होते हैं। अगली गेंद बाबर का ऑफ स्टंप ही उड़ा देती है, जबकि तीसरे गेंद ऑफ स्टंप पर गिरकर तेजी से अंदर आती है और सीधे बाबर को पेट पर आकर लगती है। बाबर दर्द से कराहने लगते हैं और कुछ देर के लिए घुटनों पर बैठ जाते हैं।  
    

बारिश की संभावना, पाक तेज गेंदबाजी के भरोसे 
21 से 25 अगस्त तक रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान बारिश और बादल छाए रहने की संभावना के चलते पाकिस्तान टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करना चाहेगा। पाकिस्तान मौसम विभाग ने मैच के पांच दिनों में अलग-अलग तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे टीम को अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करना पड़ेगा।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा और खुर्रम शहजाद की मजबूत तेज गेंदबाजी चौकड़ी उतारने की उम्मीद है। सलमान अली आगा लाइनअप में एकमात्र स्पिनर होंगे। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यह पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज होगी।

घर में पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब
मसूद ने पिछले कुछ वर्षों में सबसे लंबे प्रारूप में टीम के निराशाजनक परिणामों के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पॉडकास्ट में कहा था कि घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने और जीतने के लिए हमें अभी तक सही दृष्टिकोण नहीं मिला है। टीम को 2022 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से घरेलू श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा और जब न्यूजीलैंड ने बाद में टीम का दौरा किया तो 1-1 से ड्रा हुआ।

5379487