Bangladesh vs West Indies Highlights: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को किंग्सटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 में हराकर इतिहास रचा। बांग्लदेश ने तीसरा मुकाबला 80 रन से जीता और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज को उसके घर में टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। बांग्लादेश ने पहला टी20 7 और दूसरा 27 रन से जीता था।
किंग्सटाउन में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए थे। 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 16.4 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई। ये वेस्टइंडीज का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे छोटा स्कोर है। वहीं, बांग्लादेश की ये रन के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश ने 2 साल बाद टी20 में 3-0 में क्लीन स्वीप किया है।
First clean sweep in an away T20i series against the West Indies🏏🇧🇩🔥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 20, 2024
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/6Xrp4PgBpj
जाकेर अली रहे जीत के हीरो
जाकेर अली बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे। उन्होंने इस पूरे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। जाकेर के नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 7 विकेट पर 189 रन बनाए, जो वेस्टइंडीज में उनका सर्वोच्च स्कोर था, लेकिन रिशाद हुसैन ने भी विपक्षी टीम को सस्ते में आउट करने में मदद की।
यह भी पढ़ें: रोमारियो शेफर्ड ने खड़े-खड़े मारा ऐसा छक्का...स्टेडियम के पार पहुंचा दी गेंद, बांग्लादेशी गेंदबाज मुंह ताकता रहा
जाकेर को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया था
शमीम हुसैन के साथ हुई गलतफहमी के कारण जाकेर अली 18 रन के स्कोर पर रन आउट होते-होते बचे। वो तो मैदान से बाहर भी चले गए थे। लेकिन टीवी अंपायर ने जाहिद बसराथ ने शमीम को आउट करार दिया, क्योंकि उन्होंने जाकेर के बाद क्रीज के अंदर अपना बल्ला रखा था। इससे मैच में नाटकीय बदलाव आया, क्योंकि इसके बाद जाकिर ने 41 गेंद में नाबाद 72 रन कूटे। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और तीन चौके उड़ाए।
बांग्लादेश ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की
बांग्लादेश ने बल्ले से सीरीज की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की। चोटिल सौम्य सरकार की जगह आए परवेज हुसैन इमोन ने पहले तीन ओवरों में डेब्यू करने वाले जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की। परवेज ने इसके बाद अल्जारी जोसेफ को वाइड लॉन्ग-ऑन पर अपना पहला छक्का जड़ा, इससे पहले लिटन दास 14 रन बनाकर आउट हो गए। परवेज ने तेज गेंदबाजों पर हमला जारी रखा और जोसेफ को लॉन्ग-ऑन पर अपना दूसरा छक्का जड़ा। हालांकि, अगली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स ने स्क्वायर-लेग बाउंड्री पर परवेज को कैच कर लिया। परवेज ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिससे बांग्लादेश को सीरीज का अपना सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले (54 रन) मिला।
📸 Tigers celebrate with the trophy🏆 Achieving their first clean sweep in an away T20i series against the West Indies! 🎉🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 20, 2024
PC: CWI#BCB | #Cricket | #BANvWI | #T20 pic.twitter.com/EED5JLn3FV
14वें ओवर की शुरुआत में बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन था, जब जाकेर अली ने गुडाकेश मोती की गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला। कैच लेने की कोशिश में ओबेद मैककॉय को चोटिल होते देख जाकेर ने शमीम को इशारा किया कि वह तीसरा रन न लें, क्योंकि गेंद मैककॉय से दूर जा चुकी थी। अगले ओवर में जाकेर और शमीम के बीच संवाद टूट गया, दोनों बल्लेबाज स्ट्राईकर छोर पर पहुंच गए, जबकि रोस्टन चेज ने गेंदबाज के छोर पर स्टंप उड़ा दिया।
स्ट्राइकर छोर से भागते हुए जाकेर शमीम से नाराज थे। वह गुस्से में चले गए, जबकि तीसरे अंपायर ने देखा कि वह वास्तव में शमीम से पहले क्रीज के भीतर पहुंच गए थे। चौथे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट ने जाकेर को, जिन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने गियर उतार दिए थे, अपनी पारी जारी रखने के लिए मैदान में वापस बुलाया। इसका जाकेर ने पूरा फायदा उठाया और बांग्लादेश को 189 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जाकेर ने अल्जारी जोसेफ को तीन छक्के मारे।
वेस्टइंडीज ने 50 रन के भीतर 5 विकेट गंवाए
लगातार तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने 50 रन तक पहुंचने से पहले ही अपनी आधी टीम खो दी। तस्कीन अहमद ने पिछले दो मैचों की तरह ब्रैंडन किंग को जल्दी आउट कर दिया, जिसके बाद ग्रीव्स को महेदी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट कर दिया गया। जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने कई बाउंड्री लगाई, लेकिन पूरन सीरीज में तीसरी बार मेहदी के हाथों आउट हो गए, 15 रन पर इनसाइड एज से बोल्ड हो गए। इन झटकों से कैरेबियाई टीम उबर नहीं आई और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बीच के ओवर में तीन विकेट और लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी।