Logo
bcci cash reward for team india: BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया के लिए अपना खजाना खोल दिया और 58 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया।

bcci cash prize to team india: टीम इंडिया ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि वे क्यों वनडे क्रिकेट में नंबर-1 हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। यह इनाम न केवल खिलाड़ियों बल्कि कोचिंग स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को भी मिलेगा।

रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत के साथ की। इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 44 रनों की जीत दर्ज की और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। भारत ने चारों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और खिताब अपने नाम किया।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर भी भारतीय क्रिकेट टीम पर पैसों की बारिश हुई थी। टीम इंडिया को करीब 19.5 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले थे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में करीब 53 फीसदी का इजाफा किया था। टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाकर करीब 60 करोड़ रुपये की गई थी। 

रनरअप न्यूजीलैंड को भी 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपये) मिले जबकि सेमीफाइनल में बाहर होने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 56 हजार डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिले थे।

BCCI अध्यक्ष और सचिव ने दी बधाई
BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'लगातार दो ICC खिताब जीतना खास है। यह इनाम टीम इंडिया की मेहनत और ग्लोबल स्टेज पर उनकी उत्कृष्टता का सम्मान है। यह इस बात का प्रमाण है कि देश में मजबूत क्रिकेटिंग सिस्टम मौजूद है।'

वहीं BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, 'खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यह इनाम देना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी मेहनत और रणनीतिक तैयारी के चलते भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है। टीम की यह जीत दर्शाती है कि भारत की शीर्ष रैंकिंग पूरी तरह जायज है।'

भारत की 2025 में दूसरी बड़ी जीत 
गौर करने वाली बात है कि 2025 में भारत की यह दूसरी ICC ट्रॉफी है। इससे पहले भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने भी ICC U19 महिला विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया था। दोनों ही खिताब भारत के मजबूत क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और युवा प्रतिभाओं का प्रमाण हैं।

आगे भी उम्मीदें कायम
BCCI को विश्वास है कि भारतीय टीम इसी तरह आगे भी अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करती रहेगी। इस इनाम के जरिए खिलाड़ियों और स्टाफ के समर्पण को सम्मानित किया गया है।

5379487