BGT हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन: गौतम गंभीर के चहेते को टीम इंडिया से निकाला, 2 और कोच की छुट्टी

bcci action against coaching staff: ऑस्ट्रेलिया में BGT में हार के बाद BCCI ने कोचिंग स्टाफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप को हटा दिया है।

Updated On 2025-04-17 13:37:00 IST
bcci sacked team india coaching staff

bcci action against coaching staff: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत की करारी हार के बाद BCCI ने कड़ा फैसला लेते हुए टीम के कोचिंग स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अभिषेक नायर, जो आठ महीने पहले ही असिस्टेंट कोच बनाए गए थे, उन्हें हटा दिया गया है। फील्डिंग कोच टी. दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक टीम के मसाजर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उन्होंने अपने साथ KKR के कोचिंग स्टाफ को भी जोड़ा था, जिसमें नायर, रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्केल शामिल थे। लेकिन अब बदलाव की बयार चल पड़ी है।

कौन-कौन हुए बाहर?

  • अभिषेक नायर (असिस्टेंट कोच)
  • टी. दिलीप (फील्डिंग कोच)
  • सोहम देसाई (फिटनेस कोच)
  • एक टीम मसाजर

कौन संभालेगा ज़िम्मेदारी?
रयान टेन डोशेट अब अस्थायी रूप से फील्डिंग कोच का रोल निभाएंगे। साउथ अफ्रीका के ट्रेनर एड्रियन ले रूक्स, जो फिलहाल IPL में पंजाब किंग्स के साथ हैं, सोहम देसाई की जगह लेंगे।

क्या है अगला कदम?
भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ है, जो 20 जून से शुरू होगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या तब तक नायर और दिलीप के स्थायी विकल्प मिल जाएंगे? इससे पहले इसी कोचिंग टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जितवाया था, लेकिन BGT में हार के बाद अब दबाव में है BCCI। साफ है कि बोर्ड अब टीम के प्रदर्शन को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाला।

Similar News