Logo
Ben stokes IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीएल नहीं खेलेंगे। वो नीलामी में भी नहीं उतरेंगे।

Ben stokes IPL 2025: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद अब सबकी नजर मेगा ऑक्शन पर है। हालांकि, नीलामी से पहले ही बड़ी खबर आ रही। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे। वो पिछले साल भी लीग में नहीं उतरे थे। स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के इरादे से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं उतरने का फैसला लिया है। उनके अलावा कई और इंग्लिश क्रिकेटर ऐसा कर सकते हैं। 

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता देने के लिए अगले साल कैश-रिच लीग को छोड़ देंगे। इंग्लैंड अगले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत की मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसके अलावा, एशेज सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 

आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 नवंबर है और कई इंग्लिश खिलाड़ी अगले साल इस कैश-रिच लीग से बाहर रहने का विकल्प चुन सकते हैं।स्टोक्स ने आखिरी बार 2023 में आईपीएल में खेला था और 2024 के संस्करण को छोड़ दिया था। आईपीएल में, स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन फिटनेस से संबंधित मुद्दों के कारण वह फ्रेंचाइज़ी के लिए केवल 2 मैच ही खेल पाए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स वनडे-टी20 क्रिकेट में भी वापसी की तैयारी कर रहे। स्टोक्स ने अपना आखिरी टी20 साल 2022 में खेला था। स्टोक्स ने पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन यूटर्न लेते हुए 2023 वर्ल्ड कप में उतरे थे। 

हैरी ब्रूक और मार्क वुड ने भी पिछले साल आईपीएल से बाहर होने का विकल्प चुना था और 2025 में उनके भाग लेने पर भी सवालिया निशान हैं। ब्रूक और वुड दोनों ही स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की टेस्ट टीम का रेगुलर सदस्य हैं। 

जोस बटलर, फिल साल्ट, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, रीस टॉपली और जॉनी बेयरस्टो उन शीर्ष अंग्रेजी खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने आईपीएल 2024 में भाग लिया था, लेकिन उनमें से किसी को भी उनकी संबंधित फ्रैंचाइज़ियों ने रिटेन नहीं किया। हालांकि, उनसे 2025 की मेगा नीलामी के लिए भी रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी कथित तौर पर नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली है। 

5379487